बेहद लकी रहा Basant टाइटल, इन दो फिल्में ने Box Office पर मचाया कोहराम
Hindi

बेहद लकी रहा Basant टाइटल, इन दो फिल्में ने Box Office पर मचाया कोहराम

बसंत टाइटल रहा दर्शकों का फेवरेट
Hindi

बसंत टाइटल रहा दर्शकों का फेवरेट

बसंत फिल्मों का फेवरेट सब्जेक्ट रहा है। यूं तो इस टाइटल को मिक्स करके कई फिल्में बनी हैं। यहां हम आपको दो मूवी के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
बसंत
Hindi

बसंत

साल 1942 में रोमांटिक संगीतमय फ़िल्म बसंत रिलीज हुई थी। इसका डायरेक्शन अमिय चक्रवर्ती ने किया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
उस समय के टॉप एक्टर ने किया काम
Hindi

उस समय के टॉप एक्टर ने किया काम

बसंत मूवी को बॉम्बे टॉकीज़ ने प्रोड्यूस किया था। इसमें उल्हास के साथ मुमताज़ शांति और मधुबाला लीड रोल में थे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

बसंती गीतों ने लुभाया

ये मूवी 29 जुलाई 1942 को थिएटर में रिलीज़ हुई थी । बसंत के खूबसूरत गीत और बेहतरीन लोकेशन दर्शकों को खूब पसंद आई थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

बसंत मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई

रिलीज़ के समय बसंत मूवी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म बन गई थी। इसने आजादी की पहले 1.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

आजादी के बाद रिलीज हुई बसंत बाहर

बसंत बहार मूवी आजादी के बाद साल 1956 में रिलीज हुई थी।इस मूवी को राजा नवाथे ने डायरेक्ट किया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कन्नड उपन्यास को किया गया हिंदी में रूपांतरित

तारासु के कन्नड़ उपन्यास हंसगीत पर बसंत बहार का निर्माण किया गया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

बसंत बहार के गाने आज भी सदाबहार

बसंत बहार में कुल 9 गाने थे, सभी एक से बढ़कर एक जो आज भी सुने जाते हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

शैलेंद्र के अमर गीत

शैलेंद्र और हसरत जयपुरी ने बसंत-बहार के गाने लिखे,शंकर-जयकिशन ने संगीत दिया।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

बसंत बहार ने लूटा बॉक्स ऑफिस

बसंत बहार मूवी भी सुपरहिट साबित हुई थी। ये साल 1956 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल थी । 

Image credits: SOCIAL MEDIA

डेब्यू से BO फोड़ने वाली इस हसीना का बैड लक, दोबारा नहीं दी एक भी HIT

वो हीरोइन, जो वन नाइट स्टैंड में हुई प्रेग्नेंट, लेना पड़ा था यह फैसला

Mere Husband Ki Biwi : अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर इस अंदाज आए नजर, PICS

कौन है कुंभ पहुंची यह हीरोइन, जिसे लोग समझ बैठे पोर्न स्टार मिया खलीफा