बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस, जिसके लिए वन नाइट स्टैंड इतना भारी पड़ा कि वह प्रेग्नेंट हो गई थी और उसे आनन-फानन में एक बड़ा फैसला लेना पड़ा था।
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उनका नाम कुब्रा सैत। कुब्रा ने अपनी किताब 'ओपन बुक : नॉट अ मेमॉयर' में अपने इस वन नाइट स्टैंड वाली घटना का जिक्र किया है।
कुब्रा के मुताबिक़, वे अपने एक दोस्त के साथ अंडमान में थीं। रात में दोनों स्कूबा डाइविंग के लिए गए। इसके बाद दोनों ने शराब पी और उनके बीच शारीरिक संबंध बन गए।
कुब्रा ने बताया कि जब उनका पीरियड मिस हुआ तो उन्हें संदेह हुआ। उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्ट किया और यह पॉजिटिव निकला। इस बात से वे कुछ हद तक परेशान हो गई थीं।
कुब्रा के मुताबिक़, वे उस वक्त प्रेग्नेंसी के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थीं। नतीजतन उन्होंने अगले हफ्ते ही एबॉर्शन कराने का फैसला लिया। कुब्रा उस वक्त 30 साल की थीं।
कुब्रा सैत दो दशक से फिल्मों में एक्टिव हैं। उन्हें 'रेडी', 'सुल्तान', 'देवा' जैसी फिल्मों और 'सेक्रेड गेम्स', फर्जी' जैसी वेब सीरीज में नज़र आ चुकी हैं।