वो हीरोइन, जो वन नाइट स्टैंड में हुई प्रेग्नेंट, लेना पड़ा था यह फैसला
Hindi

वो हीरोइन, जो वन नाइट स्टैंड में हुई प्रेग्नेंट, लेना पड़ा था यह फैसला

एक्ट्रेस के वन नाइट स्टैंड की कहानी
Hindi

एक्ट्रेस के वन नाइट स्टैंड की कहानी

बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस, जिसके लिए वन नाइट स्टैंड इतना भारी पड़ा कि वह प्रेग्नेंट हो गई थी और उसे आनन-फानन में एक बड़ा फैसला लेना पड़ा था।

Image credits: Social Media
कौन है वन नाइट स्टैंड वाली यह एक्ट्रेस?
Hindi

कौन है वन नाइट स्टैंड वाली यह एक्ट्रेस?

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उनका नाम कुब्रा सैत। कुब्रा ने अपनी किताब 'ओपन बुक : नॉट अ मेमॉयर' में अपने इस वन नाइट स्टैंड वाली घटना का जिक्र किया है।

Image credits: Social Media
किसके साथ कुब्रा सैत ने किया था वन नाइट स्टैंड
Hindi

किसके साथ कुब्रा सैत ने किया था वन नाइट स्टैंड

कुब्रा के मुताबिक़, वे अपने एक दोस्त के साथ अंडमान में थीं। रात में दोनों स्कूबा डाइविंग के लिए गए। इसके बाद दोनों ने शराब पी और उनके बीच शारीरिक संबंध बन गए।

Image credits: Social Media
Hindi

कुब्रा सैत को कैसे पता चली प्रेग्नेंसी की बात

कुब्रा ने बताया कि जब उनका पीरियड मिस हुआ तो उन्हें संदेह हुआ। उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्ट किया और यह पॉजिटिव निकला। इस बात से वे कुछ हद तक परेशान हो गई थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

कुब्रा सैत को लेना पड़ा बड़ा फैसला

कुब्रा के मुताबिक़, वे उस वक्त प्रेग्नेंसी के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थीं। नतीजतन उन्होंने अगले हफ्ते ही एबॉर्शन कराने का फैसला लिया। कुब्रा उस वक्त 30 साल की थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

कई फिल्मों-वेब शो में काम कर चुकीं कुब्रा सैत

कुब्रा सैत दो दशक से फिल्मों में एक्टिव हैं। उन्हें 'रेडी', 'सुल्तान', 'देवा' जैसी फिल्मों और 'सेक्रेड गेम्स', फर्जी' जैसी वेब सीरीज में नज़र आ चुकी हैं।

Image credits: Social Media

Mere Husband Ki Biwi : अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर इस अंदाज आए नजर, PICS

कौन है कुंभ पहुंची यह हीरोइन, जिसे लोग समझ बैठे पोर्न स्टार मिया खलीफा

किन्नर अखाड़े से क्यों निकाली गईं ममता कुलकर्णी? ये रहीं 6 बड़ी वजह

वो एक्ट्रेस जिसने पूर्व PM के बेटे से की शादी,अब खुद का प्रोडक्शन हाउस