कौन है कुंभ पहुंची यह हीरोइन, जिसे लोग समझ बैठे पोर्न स्टार मिया खलीफा
Hindi

कौन है कुंभ पहुंची यह हीरोइन, जिसे लोग समझ बैठे पोर्न स्टार मिया खलीफा

कुब्रा सैत ने किया महाकुंभ में स्नान
Hindi

कुब्रा सैत ने किया महाकुंभ में स्नान

एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर संगम में स्नान किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी इस विजिट की तस्वीरें शेयर की हैं।

Image credits: Instagram
कुब्रा सैत ने शेयर किया कुंभ का अनुभव
Hindi

कुब्रा सैत ने शेयर किया कुंभ का अनुभव

कुब्रा सैत ने कैप्शन में बताया है कि उन्होंने 1 फ़रवरी को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और वहां उन्हें हर जगह, सबकुछ सुरक्षित महसूस हुआ। उन्होंने हर हर महादेव का नारा भी लिखा है।

Image credits: Instagram
वायरल हो रहीं कुब्रा सैत की तस्वीरें
Hindi

वायरल हो रहीं कुब्रा सैत की तस्वीरें

महाकुंभ से कुब्रा सैत की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और लोग उनकी सराहना करते नहीं थक रहे हैं। हालांकि, कई लोग ऐसे भी हैं, जो पहली नज़र में उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कुब्रा सैत को मिया खलीफा समझ रहे लोग

एक पैपराजी पेज पर कुब्रा सैत की तस्वीरें देख एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, "पहली नज़र में मिया खलीफा समझा।" एक यूजर का कमेंट है, "मिया खलीफा की तरह लग रही है।"

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं महाकुंभ में डुबकी लगाने वाली कुब्रा सैत

कुंभ में डुबकी लगाने वाली कुब्रा सैत पेशे से एक्ट्रेस हैं। वे मेमन फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उनका परिवार बेंगलुरु में रहता है। उनके पैरेंट्स का नाम ज़कारिया सैत और यास्मीन सैत है।

Image credits: Instagram
Hindi

कई फिल्मों में काम कर चुकीं कुब्रा सैत

कुब्रा सैत ने कई हिंदी मूवीज में काम किया है। इनमें सलमान खान स्टारर 'रेडी', 'सुल्तान', रणवीर सिंह स्टारर 'गली बॉय' आदि शामिल हैं। वे शाहिद कपूर स्टारर 'देवा' में भी नज़र आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कुब्रा सैत की पॉपुलर वेब सीरीज

कुब्रा सैत ने 'फोरप्ले', 'सेक्रेड गेम्स', 'इलीगल', 'फाउंडेशन', 'फर्जी', 'द ट्रायल' और 'Sheher Lakhot' जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

कुब्रा सैत की अपकमिंग फ़िल्में

कुब्रा सैत की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो इनमें ‘है जवानी तो इश्क होना है’ शामिल है, जिसमें वरुण धवन और पूजा हेगड़े की मुख्य भूमिका होगी।

Image credits: Instagram

किन्नर अखाड़े से क्यों निकाली गईं ममता कुलकर्णी? ये रहीं 6 बड़ी वजह

वो एक्ट्रेस जिसने पूर्व PM के बेटे से की शादी,अब खुद का प्रोडक्शन हाउस

वो 11 फ़िल्में, जो 1 फ़रवरी को हुईं रिलीज, 2 को छोड़ सबका बुरा हाल

वो 15 Celebs, जो कर चुके 3 और 4 शादी, लिस्ट में 3 एक्ट्रेस भी शामिल