Hindi

Fit+जवां है 46 साल की शमिता शेट्टी, ऐसा है दिनभर का वर्कआउट रूटीन

Hindi

46 की उम्र में भी शमिता शेट्टी एकदम फिट है, इसका राज डेली वर्कआउट है।

Image credits: instagram
Hindi

शमिता शेट्टी हफ्ते में 4 बार वर्कआउट करती हैं। वे पिलेट्स भी करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शमिता शेट्टी कार्डियो-वेट ट्रेनिंग पर फोकस करती हैं। योगा भी करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शमिता शेट्टी पुल, डंबल और स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज भी करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शमिता शेट्टी अपने दिन की शुरुआत 2 गिलास गर्म पानी पीकर करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शमिता शेट्टी डाइटिंग नहीं करती लेकिन हर चीज को लिमिट में खाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शमिता शेट्टी की घर का बना खाना और हरी सब्जियां खाना पसंद करती हैं।

Image credits: instagram

वो मूवी, जिसकी रिलीज के बाद घट गई थी भिखारियों की कमाई!

बेहद लकी रहा Basant टाइटल, इन दो फिल्में ने Box Office पर मचाया कोहराम

डेब्यू से BO फोड़ने वाली इस हसीना का बैड लक, दोबारा नहीं दी एक भी HIT

वो हीरोइन, जो वन नाइट स्टैंड में हुई प्रेग्नेंट, लेना पड़ा था यह फैसला