साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को एक बार फिर प्यार हो गया है। कम से कम रिपोर्ट्स में तो यही दावा किया जा रहा है।
सामंथा रुथ प्रभु का नाम फेमस डायरेक्टर राज निदिमोरू के साथ जुड़ रहा है। दोनों की वायरल तस्वीर की वजह से यह चर्चा शुरू हुई है।
समंथा ने खुद सोशल मीडिया पर राज संग अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। ये तस्वीरें वर्ल्ड बास्केटबॉल लीग मैच की हैं, जो पिछले दिनों हुआ।
सामंथा बास्केटबॉल टीम चेन्नई सुपर चैम्प्स की मालकिन हैं और वे इस मैच में टीम को चीयर कर रह थीं। इस दौरान उनके राज निदिमोरू भी मौजूद थे। दोनों का साथ चर्चा में बना हुआ है।
राज निदिमोरू फेमस डायरेक्टर हैं, को कृष्णा डीके साथ मिलकर राज एंड डीके जोड़ी के नाम से फ़िल्में डायरेक्ट करते हैं। वे 'द फैमिली मैन' और 'सिटाडेल: हनी बनी' जैसे वेब शो बना चुके हैं।
सामंथा रुथ प्रभु ने राज एंड डीके निर्देशित वेब सीरीज 'द फैमिली मैन सीजन 2' और 'सिटाडेल : हनी बनी' में काम किया है।
सामंथा रुथ प्रभु की शादी 2017 में अक्किनेनी नागार्जुन राव के बेटे नागा चैतन्य से हुई थी। हालांकि, यह रिश्ता सिर्फ चार साल चला और 2021 में उनका तलाक हो गया।