सामंथा रुथ प्रभु को फिर हुआ प्यार? करोड़पति डायरेक्टर संग Pics वायरल
Hindi

सामंथा रुथ प्रभु को फिर हुआ प्यार? करोड़पति डायरेक्टर संग Pics वायरल

सामंथा रुथ प्रभु को मिला नया प्यार?
Hindi

सामंथा रुथ प्रभु को मिला नया प्यार?

साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को एक बार फिर प्यार हो गया है। कम से कम रिपोर्ट्स में तो यही दावा किया जा रहा है।

Image credits: Instagram
किसके साथ जुड़ रहा सामंथा का नाम?
Hindi

किसके साथ जुड़ रहा सामंथा का नाम?

सामंथा रुथ प्रभु का नाम फेमस डायरेक्टर राज निदिमोरू के साथ जुड़ रहा है। दोनों की वायरल तस्वीर की वजह से यह चर्चा शुरू हुई है।

Image credits: Instagram
सामंथा ने खुद शेयर की राज संग तस्वीर
Hindi

सामंथा ने खुद शेयर की राज संग तस्वीर

समंथा ने खुद सोशल मीडिया पर राज संग अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। ये तस्वीरें वर्ल्ड बास्केटबॉल लीग मैच की हैं, जो पिछले दिनों हुआ।

Image credits: Instagram
Hindi

अपनी टीम को चीयर कर रही थीं सामंथा

सामंथा बास्केटबॉल टीम चेन्नई सुपर चैम्प्स की मालकिन हैं और वे इस मैच में टीम को चीयर कर रह थीं। इस दौरान उनके राज निदिमोरू भी मौजूद थे। दोनों का साथ चर्चा में बना हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं डायरेक्टर राज निदिमोरू

राज निदिमोरू फेमस डायरेक्टर हैं, को कृष्णा डीके साथ मिलकर राज एंड डीके जोड़ी के नाम से फ़िल्में डायरेक्ट करते हैं। वे 'द फैमिली मैन' और 'सिटाडेल: हनी बनी' जैसे वेब शो बना चुके हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इन वेब सीरीज में राज संग काम कर चुकीं सामंथा

सामंथा रुथ प्रभु ने राज एंड डीके निर्देशित वेब सीरीज 'द फैमिली मैन सीजन 2' और 'सिटाडेल : हनी बनी' में काम किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सामंथा रुथ प्रभु तलाक शुदा हैं

सामंथा रुथ प्रभु की शादी 2017 में अक्किनेनी नागार्जुन राव के बेटे नागा चैतन्य से हुई थी। हालांकि, यह रिश्ता सिर्फ चार साल चला और 2021 में उनका तलाक हो गया।

Image credits: Instagram

नहीं जानती थी S*X...ममता कुलकर्णी ने तोड़ी टॉपलेस फोटोशूट पर चुप्पी

अक्षय कुमार के 3 गोल्डन साल, जब हर मूवी ने तोड़ा 100 करोड़ का रिकॉर्ड!

वो एक्ट्रेस जो 10K रु लेकर आई मुंबई, एक मूवी ने की 2000 करोड़ की कमाई

Fit+जवां है 46 साल की शमिता शेट्टी, ऐसा है दिनभर का वर्कआउट रूटीन