सामंथा रुथ प्रभु को फिर हुआ प्यार? करोड़पति डायरेक्टर संग Pics वायरल
Bollywood Feb 02 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
सामंथा रुथ प्रभु को मिला नया प्यार?
साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को एक बार फिर प्यार हो गया है। कम से कम रिपोर्ट्स में तो यही दावा किया जा रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
किसके साथ जुड़ रहा सामंथा का नाम?
सामंथा रुथ प्रभु का नाम फेमस डायरेक्टर राज निदिमोरू के साथ जुड़ रहा है। दोनों की वायरल तस्वीर की वजह से यह चर्चा शुरू हुई है।
Image credits: Instagram
Hindi
सामंथा ने खुद शेयर की राज संग तस्वीर
समंथा ने खुद सोशल मीडिया पर राज संग अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। ये तस्वीरें वर्ल्ड बास्केटबॉल लीग मैच की हैं, जो पिछले दिनों हुआ।
Image credits: Instagram
Hindi
अपनी टीम को चीयर कर रही थीं सामंथा
सामंथा बास्केटबॉल टीम चेन्नई सुपर चैम्प्स की मालकिन हैं और वे इस मैच में टीम को चीयर कर रह थीं। इस दौरान उनके राज निदिमोरू भी मौजूद थे। दोनों का साथ चर्चा में बना हुआ है।
Image credits: Instagram
Hindi
कौन हैं डायरेक्टर राज निदिमोरू
राज निदिमोरू फेमस डायरेक्टर हैं, को कृष्णा डीके साथ मिलकर राज एंड डीके जोड़ी के नाम से फ़िल्में डायरेक्ट करते हैं। वे 'द फैमिली मैन' और 'सिटाडेल: हनी बनी' जैसे वेब शो बना चुके हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
इन वेब सीरीज में राज संग काम कर चुकीं सामंथा
सामंथा रुथ प्रभु ने राज एंड डीके निर्देशित वेब सीरीज 'द फैमिली मैन सीजन 2' और 'सिटाडेल : हनी बनी' में काम किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
सामंथा रुथ प्रभु तलाक शुदा हैं
सामंथा रुथ प्रभु की शादी 2017 में अक्किनेनी नागार्जुन राव के बेटे नागा चैतन्य से हुई थी। हालांकि, यह रिश्ता सिर्फ चार साल चला और 2021 में उनका तलाक हो गया।