
Ranveer Allahbadia Roast Controversy: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए मर्यादा की सारी सीमाएं तोड़ दी जा रही। YouTuber और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) के विवादित बयान को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ (India's Got Latent) शो में की गई उनकी टिप्पणी को लेकर मुंबई के दो वकीलों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस विवाद के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि उन्होंने वीडियो नहीं देखा लेकिन अगर किसी ने मर्यादा लांघी है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यूट्यूबर के बयान पर सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक ने निंदा की है।
रणवीर अल्लाहबादिया जिसे ‘बीयर बाइसेप्स’ (BeerBiceps) के नाम से भी जाना जाता है, ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो के दौरान एक आपत्तिजनक सवाल पूछा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में रणवीर एक प्रतिभागी से पूछते हैं: क्या आप अपने माता-पिता को हर दिन संबंध बनाते देखना चाहेंगे या एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए रोकना चाहेंगे?
इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई और इसे अश्लीलता, मर्यादा और नैतिकता के खिलाफ बताया।
मुंबई के दो वकीलों आशीष राय (Ashish Rai) और पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) ने मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फलसंकर (Vivek Phansalkar) और महाराष्ट्र महिला आयोग (Maharashtra Women's Commission) को पत्र लिखकर रणवीर अल्लाहबादिया समेत शो के अन्य कॉमेडियंस पर एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग की है।
शिकायत में कहा गया है कि इस शो में महिलाओं के शरीर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं। इन बयानों से बच्चों के दिमाग में गंदे विचार फैल रहे हैं। इस तरह की टिप्पणियां सिर्फ पैसे कमाने के लिए की जाती हैं।
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी दी गई है, हालांकि मैंने वीडियो नहीं देखा। लेकिन मुझे बताया गया है कि यह बहुत ही अश्लील था और यह गलत है। हर किसी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (Freedom of Speech) का अधिकार है, लेकिन यह स्वतंत्रता तब खत्म हो जाती है जब यह दूसरों की स्वतंत्रता का उल्लंघन करती है। हर चीज की एक सीमा होती है, अगर कोई इसे लांघेगा तो कार्रवाई होगी।
इस मामले पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छिड़ गई है। मशहूर पत्रकार और गीतकार नीलेश मिश्रा (Neelesh Misra) ने इस वीडियो को साझा करते हुए इसकी आलोचना की। उन्होंने लिखा कि मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं है कि इस तरह की बातें कहने वाले चार लोग टेबल पर बैठे थे और दर्शकों में बैठे कई लोग इस पर हंस रहे थे। आप, दर्शक, इसे सामान्य कर रहे हैं और ऐसे लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि भारत में शालीनता को कोई महत्व नहीं देता - न प्लेटफॉर्म और न ही दर्शक। निर्माता (Creators) सिर्फ व्यूज और पैसे के लिए कंटेंट का स्तर गिराते जा रहे हैं।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने भी इस विवाद पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह रचनात्मकता नहीं, विकृति है। हम विकृत मानसिकता को सामान्य नहीं बना सकते। यह चिंता का विषय है कि इस तरह की टिप्पणियों पर तालियां बजाई जाती हैं।
बढ़ते विवाद को देखते हुए रणवीर अल्लाहबादिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर माफी मांगी। उन्होंने लिखा कि मुझे ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर जो कहा, वह नहीं कहना चाहिए था। मुझे खेद है। इसके अलावा, एक वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा कि मेरी टिप्पणी सिर्फ अनुचित नहीं थी, यह मजाकिया भी नहीं थी। कॉमेडी मेरा क्षेत्र नहीं है, मैं बस माफी मांगने आया हूं।
वकीलों ने अपनी शिकायत में यह भी मांग की है कि ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ (India's Got Latent) शो को तत्काल बंद किया जाए। शो के आयोजकों और कॉमेडियंस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो।
यह भी पढ़ें:
Sheesh Mahal: क्या Delhi का नया CM ‘शीश महल’ में रहेगा? BJP सरकार का क्या होगा नया दांव