भारत आए UNICEF एंबेसडर डेविड बेकहम, आयुष्मान खुराना बोले- ‘बच्चों के लिए मिलकर काम करना सम्मान की बात’

Published : Nov 28, 2025, 05:40 PM IST
unicef goodwill ambassador david beckham india visit Ayushmann Khurrana welcome

सार

आयुष्मान खुराना ने भारत आए यूनिसेफ गुडविल एंबेसडर डेविड बेकहम का गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों एंबेसडर सामाजिक मुद्दों और बच्चों के हित में मिलकर काम कर रहे हैं। बेकहम का भारत दौरा लोगों को प्रेरित कर रहा है और जागरूकता बढ़ा रहा है।

यूनिसेफ इंडिया के नेशनल एंबेसडर आयुष्मान खुराना ने यूनिसेफ गुडविल एंबेसडर और प्रसिद्ध फुटबॉलर डेविड बेकहम का भारत आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों ही अपने-अपने क्षेत्रों के बड़े सितारे हैं और सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए लगातार काम करते रहे हैं।

सामाजिक बदलाव के लिए दोनों एंबेसडर्स की साझा प्रतिबद्धता

आयुष्मान और बेकहम दोनों समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपने मंचों का उपयोग करते हैं। उनकी सोच सीमाओं से परे है और वे सहानुभूति, जिम्मेदारी और हर बच्चे के उज्ज्वल भविष्य को प्राथमिकता देते हैं।

बेकहम के भारत दौरे पर आयुष्मान ने साझा किए अनुभव

विशाखापट्टनम के एक स्कूल के दौरे पर आए बेकहम के बारे में आयुष्मान ने कहा कि बेकहम हमेशा ऐसे सामाजिक मुद्दों पर आवाज़ उठाते हैं, जो दुनिया भर के लोगों को प्रभावित करते हैं। आयुष्मान ने उनके भारत प्रेम और समाजसेवा की भावना की सराहना की।

उन्होंने कहा कि बेकहम का भारत आना लोगों को अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है और वैश्विक ध्यान देश की जरूरतों पर केंद्रित करता है। आयुष्मान ने कहा कि एक साथी यूनिसेफ एंबेसडर के रूप में उन्हीं मुद्दों पर काम करना उनके लिए सम्मान की बात है।

कमजोर बच्चों के हित में साथ मिलकर काम

डेविड बेकहम और आयुष्मान खुराना दोनों का मानना है कि बेहतर भविष्य की शुरुआत तभी होती है जब सबसे कमजोर बच्चों की आवाज सुनी जाए और उन्हें पूरा समर्थन मिले। यूनिसेफ के एंबेसडर के तौर पर वे यही काम एक साथ कर रहे हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह