अब लग रही है रियल चुड़ैल, उर्फी जावेद को लोगों ने दिखाया असली चेहरा, किए भद्दे कमेंट्स, 6 PHOTOS

एंटरटेनमेंट डेस्क. उर्फी जावेद का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे गुलाबी बाल और नो आईब्रो लुक में नजर आ रही है। बता दें कि उन्होंने हाल ही में एक न्यू फोटोशूट करवाया है, जिसका लोग जमकर मजाक बना रहे हैं। कुछ ने उन्हें चुड़ैल तक कहा।

Rakhee Jhawar | Published : Feb 24, 2023 4:29 AM IST
16

बता दें कि हाल ही में उर्फी जावेद ने नया फोटोशूट करवाया है। इस शूट को फोटोज देखकर कोई भी चौंके बिना नहीं रह सकता है। इसमें उनके बालों को रंग पिंक है, वहीं नो आईब्रो लुक भी दिख रहा है। 

26

उर्फी जावेद अक्सर अपने अजीबोगरीब कपड़ों की वजह से ट्रोल होती रहती है लेकिन इस बार लोग उन्हें उनके नए लुक के कारण मजाक बना रहे है। कुछ तो उन्हें चुड़ैल तक कह दिया। 

36

एक ने उर्फी जावेद पर कमेंट करते हुए लिखा- ओएमजी.. चुड़ैल आज अपने असली रूप में आ गई है। एक बोला- भूत आया भागो रे। एक अन्य ने लिखा- ये तो चुड़ैल की अम्मा लग रही है। 

46

एक ने लिखा- चुड़ैल का रियल रूप। एक ने मजे लेते हुए लिखा- चुड़ैल भी डर जाएगी इसको देखकर। एक बोला- असली रूप में आ गई हैव डायन।

56

आपको बता दें कि उर्फी जावेद का नया वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें उन्होंने बेहद डरावना मेकअप किया है। उर्फी ने ब्लैक कलर का गाउन पहना हुआ है। इस ड्रेस पर ऊपर से लेकर नीचे तक डर्टी लिखा हुआ है। 

66
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos