Urfi Jawad ने खोला बेडरूम का राज ! सबको बता दी अपनी ये आदत, फैंस ने ब्लैक ड्रेस को बताया कचरा

Published : May 21, 2023, 12:35 AM ISTUpdated : May 21, 2023, 12:45 AM IST
Urfi Jawad

सार

इवेंट में हमेशा की तरह एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी । एक पैपराजी ने इस दौरान एक्ट्रेस से सवाल किया कि उर्फी जी आजकल आप चुप- चुप रहती हैं । इस पर एक्ट्रेस ने अपने बेडरूम का राज खोल दिया । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Urfi Jawad reveals the secret of the bedroom । सोशल मीडिया क्वीन उर्फी जावेद अब हर दिन किसी ना किसी इवेंट में नज़र आने लगी है। उनका हर लुक पहले से डिफरेंट और यूनिक होता है। एक समय एक्ट्रेस को अजीबोगरीब फैशन स्टाइल के लिए ही जाना जाता था, लेकिन वे अब सेसेंबल आउटफिट में भी नज़र आती हैं। 20 मई की शाम को उर्फी जावेद ने मुंबई में एक इवेंट में शिरकत की थी ।

उर्फी ने पिंक कोट के साथ एक्सपेरिमेंट किए थे। माथे पर बालों की कई लटें भी सजाई हुई थी । हमेशा की तरह एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी । एक पैपराजी ने इस दौरान एक्ट्रेस से सवाल किया कि उर्फी जी आजकल आप चुप- चुप रहती हैं । इस पर एक्ट्रेस ने अपने बेडरूम का राज खोल दिया ।


देखें उर्फी ने क्या कहा- 

 

 

 

उर्फी को अब याद आता है हर समय बेड

उर्फी ने अपने चुप रहने की वजह बताते हुए कहा कि आजकल उन्हें बहुत नींद आती है। ऐसे इवेंट में तो उन्हें और ज्यादा नींद आती है। उर्फी की ये बात सुनकर पैप्स भी हैरान रहे गए।

ब्लैक कट आउट ड्रेस में नज़र आई थी उर्फी जावेद

उर्फी जावेद को हाल ही में ब्लैक कलर की कट फटी ड्रेस में देखा गया था । इसको लेकर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया गया था। 20 मई की शाम को उनका एक वीडियो रिलीज हुआ था,जिसमें वह ऑल ब्लैक लुक में नज़र आई थी। उन्होंने कटआउट ड्रेस के साथ ब्लैक हाई हील्स कैरी किए थे । उन्होंने इसके साथर गोल्डन ईयररिंग्स पहने थे।

 

 

एक्ट्रेस को नेटीजन्स ने किया जमकर ट्रोल

इस ड्रेस को लेकर उर्फी को जमकर ट्रोल किया गया था। एक नेटीजन्स ने इस पर कहा, 'इसके थोबड़े जैसा कचरा लगा।' दूसरे ने कहा- 'कुछ नहीं गली से गुजर रही थी डॉग्स ने कपड़ों को चीरफाड़ दिया । कई लोगों ने ड्रेस को कचरे से कम्पेयर किया था।

ये भी पढ़ें- 

प्रियंका चोपड़ा के पति को पैपराजी ने कहा 'जीजू' और 'निकवा', अब निक जोनस ने दिया यह रिएक्शन

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?
Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट