स्‍टेज पर परफॉर्म करते हुए बुरी तरह गिरे प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस, VIDEO देख फैंस हुए परेशान

Published : Aug 16, 2023, 07:10 PM IST
Nick Jonas

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें निक एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर गिर जाते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति और पॉपुलर अमेरिकी सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। इस बीच हाल ही में निक जोनस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो स्टेज पर अपने भाइयों, केविन जोनस और जो जोनस के साथ परफॉर्म कर रहे होते हैं। इस दौरान उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो स्टेज से गिर जाते हैं।

फैंस हुए निक जोनस की हेल्थ को लेकर परेशान

इसके बाद वो तुरंत खड़े होते हैं और फिर से गाना गाने लगते हैं। अब उनके इस कॉन्फिडेंस और एटीट्यूड ने फैंस का दिल जीत लिया है। हालांकि, कुछ फैंस उनके स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित नजर आए। जहां एक यूजर ने लिखा, 'निक गिरने के बाद जिस तरह से उठे हैं, वो बहुत ही शानदार है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'उम्मीद करते हैं कि निक को चोट नहीं आई होगी।' वहीं कुछ लोग ईवेंट कराने वाले लोग को खरी खोटी सुना रहे हैं। उनका कहना है कि लोग स्टेज को इतने खतरनाक तरीके से क्यों डिजाइन कराया है। आपको बता दें इस कॉन्सर्ट में निक की पत्नी और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हुई थीं।

 

बीच कॉन्सर्ट में निक पर महिला फैन ने फेंकी थी ब्रा

इससे पहले निक जोनस के कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ था, जिसमें लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे। तभी कॉन्सर्ट में मौजूद उनकी एक फीमेल फैन ने उनके ऊपर ब्रा फेंक दी थी इसके बाद निक कुछ समज नहीं पाए और कुछ समय के लिए रुक गए थे। हालांकि इसके बाद वो बिन कुछ रिएक्ट किए वहां से उठे और वापस गाना गाने लगे।

और पढ़ें..

जूते पहनकर झंडा फहराने पर ट्रोल होने के बाद शिल्पा शेट्टी ने किया पलटवार, ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब

PREV

Recommended Stories

अर्जुन रामपाल की GF है खूबसूरत, 8 PHOTO देख जानें उनके बारे में सबकुछ
2025 IMDb Highest Rated Films: टॉप 10 में साउथ का दबदबा, बॉलीवुड की सिर्फ 1 मूवी