Viral Video : Urfi Javed ने फिर किया इतना नशा, चलना हुआ मुश्किल, गिरते-पड़ते पहुंची कार तक !

Published : Jul 07, 2024, 03:20 PM ISTUpdated : Jul 08, 2024, 12:04 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । Urfi aka Uorfi Javed को अपनी फीमेल फ्रेंड साथ बांद्रा में डिनर पार्टी में स्पॉट किया गया, वे जब यहां से बाहर निकलीं तो बमुश्किल अपनी कार तक पहुंची। उर्फी जावेद लड़खड़ाते हुए चल रहीं थीं। उनकी फ्रेंड ने किसी तरह कार में बैठाया ।

PREV
17

सोशल मीडिया सनसनी उर्फ़ी जावेद अपने अजीबोगरीब आउटफिट के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कचरा,, अखबार, जिलेटिन, ब्लेड से बनी ड्रेस पहनकर फैंस को सरप्राइज किया है।

27

भले ही  उर्फी को पहनावे के लिए ट्रोल किया जाता है, लेकिन उन्होंने कभी इसकी परवाह नहीं की है। पिछले कुछ वक्त से उनका पहनावा थोड़ा सुधरा जरुर है, लेकिन वे अब ज्यादातर नशे में नज़र आती हैं।

37

उर्फी को शनिवार रात ( 6 जुलाई) मुंबई के एक लग्जरी रेस्तरां से निकलते हुए देखा गया, उन्होंने अपने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की थी। रेस्तरां से बाहर निकलते समय वे नशे में धुत्त थीं।

47

पैपराजी उनकी तस्वीरें ले रहे थे, लेकिन वे पोज देना तो दूर, चल भी नहीं पा रहीं थीं । उर्फी का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है । 

57

एक वीडियो में, वह पिंक ड्रेस और हाई हील सैंडिल में अपने दोस्तों के साथ रेस्तरां से बाहर निकलती देखी गईं है। वह बुरी तरह लड़खड़ा रहीं थीं।

67

उर्फी जावेद का लुक

पिंक स्ट्रेपलैस ड्रेस के साथ उर्फी जावेद ने अपने बालों को स्लीक हाई बन में स्टाइल किया था और मैचिंग ईयररिंग्स पहनी हुई थीं। वे इस हालत में भी खूबसूरत दिखाई दे रहीं थीं।

77

ये पहला मौका नहीं है, हाल ही में ब्रांद्रा में एक पार्टी में  भी उर्फी जावेद को नशे में धुत देखा गया था । 

Recommended Stories