Sonakshi Sinha की शादी पर चढ़ा लव सिन्हा का पारा, शत्रुघ्न सिन्हा ने मामले पर तोड़ी चु्प्पी

Published : Jul 06, 2024, 09:41 PM ISTUpdated : Jul 08, 2024, 01:06 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क ।  Sonakshi - Zaheer's  की शादी के बाद हनीमून भी हो चुका है। वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बेटे लव सिन्हा के साथ कथित पारिवारिक विवाद पर रिएक्ट किया है । दरअसल मीडिया में ये खबरें थी कि लव सिन्हा इस शादी के लिए तैयार नहीं थे । 

PREV
17

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज की थी । वे हाल ही में अपने हनीमून से वापस लौटे हैं।

27

सोनाक्षी की शादी से पहले के ये चर्चाएं हैं कि लव सिन्हा इस रिश्ते से खुश नहीं है। वे वेडिंग में शामिल होंगे भी या नहीं, इसको लेकर संशय था।

37

मीडया में लंबी बहस के बाद दिग्गज स्टार शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है ।

47

शत्रुध्न सिन्हा ने अपनी फैमिली में कथित मतभेदों के बारे में कहा। “बहुत बड़े-बड़े क्राइसिस देखे हैं हमने, और ये तो कुछ भी नहीं,'चिंता की कोई बात नहीं थी।

57

लव सिन्हा के पिता ने कहा कि हम किसी भी जनरल फैमिली की तरह थे जहां शादी हो रही थी। हम पर इतना फोकस क्यों किया जा रहा है ।

67

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि इंटररिलीज़न शादी हो रही है। हमारी फैमिली को लेकर ट्रोलिग का सामना करना पड़ा है। लेकिन मैं यहा बिल्कुल साफ कर दूं, मैं अपनी फैमिली पर हमला बर्दाश्त नहीं करूंगा।

77

अपने बेटे लव के सोनाक्षी की शादी के खिलाफ होने के सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा ने साफ किया है, ''पारिवारिक मामले फैमिली के भीतर ही रहने चाहिए। जैसा कि मैंने कहा, कौन से घर में असहमति नहीं होती? हम कुछ मुद्दों पर असहमत हो सकते हैं और बहस कर सकते हैं। लेकिन आख़िरकार हम एक परिवार हैं। और हमें कोई नहीं तोड़ सकता।”

ये भी पढ़ें -

Janhvi, Malaika Arora नहीं, ये है बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस, वीडियो देख चौंके लोग

Read more Photos on

Recommended Stories