विराट कोहली ने शतक जड़ने के बाद इंगेजमेंट रिंग को किया किस, अनुष्का शर्मा ने किया इग्नोर !

Published : Jul 22, 2023, 08:23 AM ISTUpdated : Jul 22, 2023, 03:18 PM IST
Anushka Sharma

सार

  विराट कोहली ने शतक जड़ने के बाद इंगेजमेंट रिंग को  किस किया था, वहीं अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर इस मोमेंट को इग्नोर करते हुए उनकी सेंचुरी सेलीब्ररेशन की पिक शेयर की है।   

एंटरटेनमेंट डेस्क । टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli ) ने त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में क्वींस पार्क ओवल ( Queen's Park Oval in Port of Spain, Trinidad ) में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 29वां टेस्ट शतक बनाया । कोहली की इस स्पेशल सेंचुरी पर लगातार रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

अनुष्का शर्मा की पोस्ट ने फैंस को चौंकाया

अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर मैदान से विराट की एक टीवी स्क्रीन तस्वीर शेयर करते हुए हार्ट का इमोजी शेयर किया । इसमें सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि उन्होंने विराट की सेंचुरी को सेलीब्रेट करने वाली पिक्स शेयर की थी । जबकि शतक जड़ने के बाद विराट ने अपनी एंगेजमेंट रिंग को किस किया था। ये पिक्स जमकर वायरल हो रही है। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी पोस्ट में एंगेजमेंट रिंग को किस करने वाली पिक शेयर की थी । वहीं उनकी  पत्नी ने इन पलों की एक डिफरेंट पिक को शेयर किया है।  

विराट कोहली के लिए लकी हैं अनुष्का शर्मा

विराट ने जिस तरह से एंगेजमेंट रिंग को किस किया, उससे तो ये साफ है वे अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को बेहद लकी मानते हैं । विराट ने ऐसा करके एक बार फिर अपने क्रिटिक्स को जवाब दिया है। दरअसल विराट कोहली जब अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते तो क्रिकेट फैन अक्सर उन्हें ट्रोल करते हैं । कुछ लोग इसके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को भी लपेटे में ले लेते हैं।

विराट कोहली की बड़ी उपलब्धि

बता दें कि कोहली ने दूसरे दिन की शुरुआत 87 के स्कोर के साथ की और शानदार शतक पूरा करके अपने टेस्ट शतकों की संख्या को सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के बराबर किया । विराट चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। भारत के लिए अपनी 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच की इस पूरी पारी में वे पूरे कंट्रोल में दिखे । कोहली को इस शतक के लिए काफी लंबा इंतज़ार करना पड़ा । इससे पहले उन्होंने विदेशी जमीन पर साल 2018 में चार शतक लगाए थे।

अपने नाम 29 टेस्ट शतकों के साथ, कोहली केन विलियमसन के 28 शतकों  से आगे निकल गए हैं। मौजूदा समय में स्टीव स्मिथ (32) और जो रूट (30) उनसे आगे चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 

Kalki 2898 AD बदल देगी इंडियन सिनेमा का इतिहास, प्रभास की मूवी का टीजर देखते आए ऐसे रिएक्शन

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत
2025 में ये 8 फ़िल्में हुईं 300 करोड़ क्लब में शामिल, एक ने तो 3 दिन में ले ली थी एंट्री