Kalki 2898 AD बदल देगी इंडियन सिनेमा का इतिहास, प्रभास की मूवी का टीजर देखते आए ऐसे रिएक्शन

Published : Jul 21, 2023, 10:19 AM IST
prabhas deepika padukone film kalki 2898 AD

सार

Prabhas Kalki 2898 AD Teaser. प्रभास की मच अवेटेड फिल्म प्रोजेक्ट के का टीजर शुक्रवार को रिलीज किया गया। 1.15 मिनट का टीजर देकते ही लोगों के रोंगटे खड़ हो गए हैं और उन्होंने कमेंट्स करना शुरू कर दिया। मेकर्स ने फिल्म को कल्कि 2898 एडी नाम दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास (Prabhas) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मच अवेटेड फिल्म प्रोजेक्ट के (Project K) का टीजर रिलीज कर दिया गया है। सामने आए फिल्म के टीजर में मॉर्डन टेक्नोलॉजी के साथ काफी कुछ ऐसा देखने को मिला, जो सोच से परे है। यहीं वजह है कि टीजर देखते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो गए और वे लगातार इस पर कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि यह इंडियन सिनेमा के लिए इतिहास रचेगी। आपको बता दें अभी तक प्रभास की फिल्म का नाम प्रोजेक्ट के सुनने में आ रहा था, लेकिन मेकर्स ने टीजर के साथ मूवी का नाम भी रिवील किया है। बता दें कि फिल्म का नाम कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) है। इस फिल्म को नाग अश्विन (Nag Ashwin) ने डायरेक्ट किया है।

 

 

Kalki 2898 AD को लेकर आए सोशल मीडिया पर कमेंट्स

प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की अपकमिंग साइंस-फाई एक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी की पहली झलक शुक्रवार तड़के सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में रिलीज की गई। फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने इस पर अपने रिएक्शन देना शुरू कर दिए। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा कि नाग अश्विन निर्देशित फिल्म भारतीय सिनेमा के लिए इतिहास रचेगी। एक ने लिखा- #नागअश्विन इसके साथ नई सीमाएं तय करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि ऐसा लगता है कि #प्रभास ने वास्तव में अपने किरदार में काम किया है। एक अन्य ने लिखा- नाग अश्विन पर मुझे भरोसा है। यदि आप मुझसे व्यक्तिगत रूप से पूछें, तो प्रोजेक्ट के की पहली झलक सालार से भी अधिक का वादा करती है! हाई कॉन्सेप्ट, बड़ा रिस्क, मैं इसके लिए तैयार हूं। कई नेटिजन्स को डेनिस विलेन्यूवे के साइंस-फाई एपिक ड्यून की भी याद दिलाई। एक ने लिखा- प्रोजेक्ट K अब #कल्कि है। वीएफएक्स सीजीआई, सेट डिजाइन, कॉस्ट्यूम और म्यूजिक में बहुत अच्छाहै। यह भारतीय सिनेमा के लिए गेम चेंजर होगी। एक ने लिखा- #Kalki2898AD के कॉन्सेप्ट को देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं। इससे मुझे बहुत उम्मीदें हैं। एक अन्य ने कहा- प्रोजेक्ट K उर्फ ​​​​Kalki2898AD की झलक धांसू है, और दिलचस्प बात यह है कि यह मुझे कुछ हद तक ड्यून की याद दिला रहा है।

 

 

 

 

12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी Kalki 2898 AD

डायरेक्टर नाग अश्विन (Nag Ashwin) की फिल्म कल्कि 2898 एडी को देखने के लिए अभी फैन्स को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि फिल्म इस साल नहीं बल्कि 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी। यह एक तरह से माइथोलॉजिकल साइंस फिक्शन फिल्म है। फिल्म प्रभास-दीपिका पादुकोण के साथ अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी भी हैं।

ये भी पढ़ें...

एक HIT तो दूसरा Flop, BOX OFFICE पर वरुण धवन-जाह्नवी कपूर का रिकॉर्ड

तारक मेहता.. का टप्पू हो गया इतना बड़ा, 26 साल का दयाबेन का 'बेटा' अब कर रहा ये काम

1250 K चांदी, 28 किलो सोना; कौन है बेशुमार दौलत की मालकिन रही ये हसीना

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत
2025 में ये 8 फ़िल्में हुईं 300 करोड़ क्लब में शामिल, एक ने तो 3 दिन में ले ली थी एंट्री