भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की एक घटिया हरकत और एक्ट्रेस को छोड़नी पड़ी फिल्म इंडस्ट्री। हम बात कर रहे हैं अंजलि राघव की, जिन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में काम ना करने का ऐलान कर दिया है। जानिए कौन हैं अंजलि राघव...
हाल ही में लखनऊ में एक पब्लिक इवेंट था, जिसमें अंजलि राघव पवन सिंह के साथ परफॉर्म करने पहुंची थीं। लेकिन जब वे वहां मौजूद ऑडियंस से बात कर रही थीं, तभी पवन सिंह ने बहाने से उनकी कमर पर बार-बार हाथ लगाया। अंजलि राघव उस वक्त कुछ असहज हुईं। लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बवाल मच गया और लोगों ने पवन सिंह को जमकर फटकार लगाई।
अंजलि राघव ने वायरल वीडियो पर चुप्पी तोड़ते हुए पवन सिंह की घटिया हरकत की आलोचना की है। उन्होंने यह भी साफ़ किया कि पवन सिंह ने कमर पर कुछ लगा होने बहाना बनाकर छुआ, जो गलत था। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वे अब कभी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी।
पवन सिंह की घटिया हरकत की शिकार अंजलि राघव कौन हैं?
अंजलि राघव एक्ट्रेस, डांसर और मॉडल हैं। उन्हें खासतौर पर हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में काम करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया है। इनमें 'फिल्म चंद्रावल देखूंगी' और 'गजबन 2' आदि शामिल हैं।
46
कितने साल की हैं एक्ट्रेस अंजलि राघव?
अंजलि राघव 33 साल की हैं। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, उनका जन्म 6 जून 1992 को दिल्ली में हुआ था। उनकी दो बहने भी हैं। इनमें से एक का नाम शिखा राघव और दूसरी का नाम शिवानी राघव है।
56
हिंदी टीवी शो और फिल्म में भी काम कर चुकीं अंजलि राघव
अंजलि राघव ने 2012 में कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट हुए हिंदी टीवी शो 'कैरी : रिश्ता खट्टा मीठा' में महत्वपूर्ण रोल निभाया था, जिसके लीड एक्टर-एक्ट्रेस जय भानुशाली और प्रीति चौधरी थे। अंजलि को 2015 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'तेवर' में भी छोटे से रोल में देखा गया था, जिसमें अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थे।
66
अंजलि राघव के फॉलोअर्स कितने हैं?
अंजलि राघव सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वे खुद सिर्फ 75 लोगों को अकाउंट्स को फॉलो करती हैं और इनमें पवन सिंह शामिल नहीं हैं।