Published : Dec 29, 2025, 10:52 AM ISTUpdated : Dec 29, 2025, 10:55 AM IST
हरियाणवी सिंगर प्रांजल दहिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान बदतमीजी करने वालों पर भड़क रही हैं। खास एक बुजुर्ग आदमी पर उनका गुस्सा फूटा और उन्होंने उसे कंट्रोल में रहने की हिदायत दे डाली।
घटना कुछ दिन पहले की बताई जा रही है। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद अब यह सुर्खियां बटोर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो जब प्रांजल परफॉर्मेंस दे रही थीं, तभी उन्होंने देखा कि ऑडियंस का एक हिस्सा हद पार करते हुए स्टेज की ओर बढ़ने लगता है। यह देख प्रांजल बीच में ही परफॉर्मेंस रोकती हैं और भीड़ को संबोधित करने लगती हैं।
25
प्रांजल दहिया ने दी कंट्रोल में रहने की सलाह
वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रांजल भीड़ को लताड़ते हुए उनसे हद में रहने के लिए कह रही हैं। खासकर जब उनकी नज़र ऑडियंस में मौजूद एक अधेड़ उम्र के आदमी पर पड़ती है तो वे कहती हैं, "ताऊ तू...तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं...तो थोड़ा कंट्रोल में रह।" इसके बाद वे ऑडियंस से कहती हैं, "प्लीज स्टेज पर ना आएं। आप थोड़ा पीछे रहिए। हमारी परफॉर्मेंस और भी बची है।"
प्रांजल दहिया का वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "उसने जो भी कहा, सही कहा। उसने पैसे लिए हैं। लेकिन लोगों में इतनी समझ होनी चाहिए कि औरों के साथ कैसा व्यवहार करना है। आर्टिस्ट्स का सम्मान कीजिए।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "एक हरियाणवी होने के नाते मुझे खेद है।" एक यूजर का कमेंट है, "ये बात ऐसे बोलने का जिगरा होना चाहिए। ग्रेट जॉब गर्ल।"
45
कौन हैं प्रांजल दहिया?
प्रांजल दहिया हरियाणा की पॉपुलर सिंगर हैं, जिन्होंने खासतौर पर '52 गज का दामन' गाने के लिए जाना जाता है। यह वो पॉपुलर गाना है, जो शादी और पार्टियों में खूब बजाया जाता है और जिस पर लोग खूब ठुमके लगाते हैं। उनके अन्य पॉपुलर गानों में 'बालम थानेदार चलावे जिप्सी' और 'चमक धूप की' भी शामिल हैं।
टिकटॉक- इंस्टाग्राम से हुई प्रांजल दहिया की शुरुआत
प्रांजल की पहचान मॉडल, एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर भी है। म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले वे टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर मशहूर हो चुकी थीं। इंस्टाग्राम में उनके 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जबकि वे यहां सिर्फ अपने भाई राहुल दहिया को फॉलो करती हैं।