कौन थी हिंदू से मुस्लिम बनी यह एक्ट्रेस, जिसका 60 की उम्र में हुआ निधन

Published : Jan 04, 2025, 09:43 PM ISTUpdated : Jan 04, 2025, 09:48 PM IST
Anjana Rahman

सार

प्रसिद्ध अभिनेत्री अंजना रहमान का 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार थीं और बांग्लादेश के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर एक्ट्रेस अंजना रहमान नहीं रहीं। वे 60 साल की थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 1:10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स की मानें तो 300 से ज्यादा फिल्मों में नज़र आईं अंजना कुछ समय से बीमार थीं और ढाका, बांगलादेश के बंगबंधु शेख मुजीब यूनिवर्सिटी (BSMMU) हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। अंजना मूल रूप से बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस थीं और उनके निधन से इस इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है। फिल्म ‘परिणीता’ में लोलिता का रोल निभाने के लिए उन्हें बांग्लादेश का नेशनल अवॉर्ड मिला था।

कैसे हुआ एक्ट्रेस अंजना रहमान का निधन?

ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, अंजना रहमान बीते तीन हफ्ते से बीमार चल रही थीं। फिल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन की अध्यक्ष मीशा सवदागोर ने प्रोथोम आलो से बातचीत में उनके निधन की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस के सम्मान में नमाज़-ए-जनाज़ा रखी जाएगी। कथिततौर पर एक्ट्रेस को हल्का बुखार आया था। इसके बाद उनकी हालत ऐसी बिगड़ी कि दवाओं ने काम करना बंद कर दिया। कहा जा रहा है कि उनके ब्लड में इन्फेक्शन हो गया था, जिसके चलते उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कई दिन के इलाज के बाद जब उन्हें आराम नहीं लगा तो 1 जनवरी को उन्हें MSMMU में शिफ्ट किया गया, जहां पहले तो उन्हें आराम लगा। लेकिन बाद में हालत बिगड़ी तो उन्हें उसी रात वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। हालांकि, वे जिंदगी की जंग जीत नहीं पाईं और दुनिया को अलविदा कह गईं।

यह भी पढ़ें : क्या होता है तैमूर का मतलब? सैफ-करीना ने बेटे का नाम यही क्यों रखा?

अंजना रहमान कई भाषाओं की फिल्मों में दिखीं

अंजना रहमान ने बंग्लादेश की फिल्मों के अलावा कई अन्य देशों की फिल्मों में भी काम किया था। उनकी फिल्मों की लिस्ट में पाकिस्तानी, नेपाली, तुर्की और श्रीलंकन फ़िल्में शामिल हैं। बताया जाता है कि अंजना रहमान अपने ज़माने के टॉप एक्टर्स में शामिल थीं। इनमें अब्दुर रज्जाक, आलमगीर, जाशिम, बुलबुल अहमद और सफ़र इकबाल जैसे बांग्लादेशी एक्टर-एक्ट्रेस शामिल हैं। अंजना ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ  बॉलीवुड में काम किया था। अंजना को बांग्लादेश में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। उन्हें वहां का नेशनल अवॉर्ड भी मिला हुआ था।

यह भी पढ़ें : पागल है क्या...एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या राय की लाडली की हरकत देख लोग पूछ रहे सवाल!

हिंदू से मुस्लिम बनी थीं अंजना रहमान

अंजना रहमान का असली नाम अंजना साहा था और वे हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती थीं। उनकी शादी प्रोड्यूसर-डायरेक्टर अजीजुर रहमान बुली से हुई थी, जिन्हें बांग्लादेशी सिनेमा के लिए जाना जाता था। उन्होंने शादी के बाद अपने नाम के आगे रहमान जोड़ लिया था। एक बातचीत में अंजना ने कहा था, "शादी के बाद मेरे नाम के साथ रहमान जोड़ा गया। यह अब भी जुड़ा हुआ है। मैं साहा फैमिली से हूं। मैं हिंदू थी।"

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई