शीतल पर साथ जाने का दबाव बना रहा था पुराना दोस्त
नेहा की शिकायत के मुताबिक़, सुनील शीतल पर उसके साथ जाने का दबाव बना रहा था। यह बात उन्हें खुद शीतल ने बताई थी। हालांकि, इसके बाद फोन डिस्कनेक्ट हो गया और उनकी आगे बात नहीं हो पाई। नेहा के मुताबिक़, 15 जून को सुनील की कार दिल्ली में एक नहर में गिर गई थी। लेकिन जब उसे बचाया गया तो शीतल उसके साथ नहीं थी।