कौन था 40 साल का यह फिल्ममेकर, जिसकी मौत का 5 महीने बाद खुलासा, परिवार के बिना हुआ अंतिम संस्कार

Published : Oct 26, 2025, 08:55 PM IST
Shin-Sung-Hoon

सार

Korean Director Death Shin Sung Hoon की मौत से मनोरंजन जगत सदमे में। मई 2025 में घर में मृत पाया गया, लेकिन खबर अक्टूबर में सामने आई। बिना परिवार के हुआ अंतिम संस्कार, कोई आत्मघाती नोट नहीं मिला, मौत की जांच की जा रही है।

Korean Director Death: कोरियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की मशहूर डायरेक्टर Shin Sung Hoon का निधन हो गया है। 40 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। खास बात यह है कि उनकी मौत का खुलासा 5 महीने बाद हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो शिन सुंग हून मई के आखिर में अपने घर में मृत मिले थे। बताया जा रहा है कि जब एक दोस्त का उनसे संपर्क नहीं हो पाया तो वह उनके घर गया। उसने उन्हें वहां मृत पाया और पुलिस को इस बात की जानकारी दी। डायरेक्टर की मौत संदिग्ध पर परिस्थितियों में हुई है। पुलिस को ना तो उनके पास से कोई सुसाइड नोट मिला और ना ही यह जानकारी उपलब्ध हुई कि वे किसी हेल्थ इश्यू से जूझ रहे थे।

बिना परिवार और रिश्तेदारों के हुआ शिन सुंग हून का अंतिम संस्कार

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जब शिन सुंग हून के किसी रिश्तेदार का पता नहीं चल सका तो बिना फैमिली और रिलेटिव्स के ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया था। रिपोर्ट्स की मानें तो शिन अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करते थे, जिनके कैप्शन में या तो मॉम होता था या फिर फैमिली। हालांकि, कथिततौर पर उनके कोई बायोलॉजिकल रिलेटिव्स नहीं थे। लेकिन वे अपने एक पुराने परिचित को प्यार से मां कहा करते थे।

सालभर पहले रहस्मय तरीके से गायब हो गए थे शिन

जून 2024 में शिन सुंग हून ने एक फेयरवेल जैसी पोस्ट लिखी थी और फिर वे दो दिन तक लापता रहे थे। उनके असिस्टेंट डायरेक्टर पार्क जी सिओन ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उन्हें सियोल के गंगसेओ-गु के ह्वागोक-डोंग स्थित अपने अपार्टमेंट में पाया गया था।

कौन थे शिन सुंग हून?

शिन सुंग हून ने 2002 में बतौर सिंगर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था। 2022 में अपनी फिल्म Jajangmyeon Thank you के लिए उन्होंने हॉलीवुड ब्लूबर्ड फिल्म फेस्टिवल के दौरान बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था। बाद में उन्होंने अंडरऐज और गॉड्स चॉइस जैसी फ़िल्में बनाईं, जिन्हें ख़ूब पसंद किया गया। उनकी आखिरी फिल्म 'अंडरऐज 2' अभी पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में हैं, जो 2025 के आखिर तक रिलीज हो सकती है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह