YRKKH: अरमान से बदला लेने के लिए यह कदम उठाएगी अभीरा, आएंगे भयानक TWIST

Published : Jul 05, 2025, 05:20 PM IST
YRKKH

सार

7 साल बाद अभीरा और अरमान की हुई मुलाकात, लेकिन अभीरा ने अंशुमन के शादी के प्रस्ताव को कह दी हाँ! क्या अरमान का टूटेगा दिल? क्या ये बदला है?

ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस समय खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि 7 साल बाद अरमान और अभीरा की मुलाकात हो गई है। ऐसे में अभीरा को सारी पुरानी चीजें याद आ जाती हैं और वो मूवऑन करने के बारे में सोचती है। इसी दौरान अंशुमन, अभीरा को शादी करने के लिए प्रपोज कर देता है। इस दौरान अभीरा खूब रोने लगेगी। उसे ऐहसास होगा कि वो अरमान को भूल नहीं पाई है। इसके बाद वो अरमान से बदला लेने के लिए शादी के लिए हां कह देती है।

इस वजह से फूट-फूटकर रोने लगेगा अरमान

वहीं अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान को पता चल जाएगा कि अंशुमन ने अभीरा को शादी के लिए प्रपोज किया है। ऐसे में उसे अपनी गलती का अहसास होगा कि उसने सालों पहले कैसे अभीरा को बीच में छोड़ दिया था। फिर वो फूट-फूटकर रोने लगेगा। वहीं इसके बाद उसे पता चलेगा कि अभीरा ने भी शादी करने के लिए हां कर दिया है, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। इसके बाद सभी लोग उन दोनों की सगाई की तैयारी में लग जाएंगे। हालांकि, विद्या इस शादी को तोड़ने का प्लान बनाएगी। वो जाकर अभीरा को भड़काएगी और कहेगी कि अरमान और तुम एक दसूरे के लिए बने हो। यह सुनकर अभीरा भी विद्या को मुंह तोड़ जवाब देगी।

इसके बाद अरमान परेशान होकर गीतांजलि के पास चला जाएगा और फिर वो भी गीतांजलि से शादी करने की बात सबको बता देगा। इतना ही नहीं वो अरमान, अभीरा के सामने गीतांजलि से शादी करेगा। ऐसे में देखना खास होगा कि यह शादी हो पाती है या नहीं।

इस शख्स की पोल पट्टी खोलेगा अरमान

इस बीच अरमान यह सब भुला कर कृष के पीछे पड़ जाएगा और फिर उसे कृष के खिलाफ सबूत मिल जाएगा। अरमान, कृष की सच्चाई सबको बता देगा। इसके बाद कृष बर्बाद हो जाएगा और फिर अरमान फिर पोद्दार हाउस का मालिक बन जाएगा। ऐसा होते ही वो कावेरी और विद्या को वहां वापस लेकर जाएगा। इसके बाद कहानी में खूब ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच
Dhurandhar ने तोड़ा 'सैयारा' का गुरुर, 2025 की टॉप 5 मूवीज में तीसरे नंबर पर पहुंची