Govinda को छोड़िए, उनके भांजे की हो रही 11 साल बाद वापसी, इस धांसू वेब सीरीज में आएंगे नज़र

Published : Jan 22, 2026, 02:36 PM IST
Vinay Anand OTT Debut

सार

विनय आनंद एकता कपूर के OTT प्लेटफॉर्म कटिंग पर आने वाली थ्रिलर वेब सीरीज़ ‘ACP विक्रांत’ से हिंदी डिजिटल स्पेस में वापसी कर रहे हैं। ग्रे और इंटेंस रोल में नजर आने वाले विनय के लिए यह सीरीज़ उनके करियर का अहम मोड़ मानी जा रही है।

भोजपुरी सिनेमा के चर्चित अभिनेता और गोविंदा के भांजे विनय आनंद एक बार फिर चर्चा में हैं। लंबे अंतराल के बाद वे हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वापसी करने जा रहे हैं, वह भी टेलीविजन और डिजिटल की दिग्गज निर्माता एकता कपूर के साथ। विनय आनंद एकता कपूर के OTT प्लेटफॉर्म ‘कटिंग : एंटरटेनमेंट का डोज हर रोज’ पर आने वाली थ्रिलर वेब सीरीज़ ‘ACP विक्रांत’ में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस वेब सीरीज़ का निर्देशन अंकुर काक टकर ने किया है। खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट के जरिए विनय आनंद भोजपुरी फिल्मों से निकलकर हिंदी डिजिटल स्पेस में अपनी नई पहचान बनाने जा रहे हैं।

Vinay Anand Comeback पर क्या बोले?

विनय आनंद के लिए यह सीरीज़ सिर्फ एक नया काम नहीं, बल्कि पुराने रिश्तों से दोबारा जुड़ने जैसा है। उन्होंने खुद बताया कि एकता कपूर के साथ फिर से काम करना उन्हें “घर लौटने” जैसा एहसास देता है। उनका कहना है कि यह प्रोजेक्ट भावनात्मक रूप से भी खास है और करियर के लिहाज़ से भी बेहद महत्वपूर्ण। उन्होंने दर्शकों से अपील की है कि वे एकता कपूर के OTT प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करें और इस सीरीज़ को प्यार दें।

ACP विक्रांत में कैसा होगा विनय आनंद का रोल?

‘ACP विक्रांत’ में विनय आनंद को अब तक के उनके इमेज से बिल्कुल अलग अवतार में देखा जाएगा। आमतौर पर रोमांटिक और पारिवारिक किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले विनय इस बार एक ग्रे और इंटेंस कैरेक्टर निभा रहे हैं। इंडस्ट्री सूत्रों की मानें तो यह रोल उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है। इस सीरीज़ में उनके साथ टीवी के लोकप्रिय अभिनेता शरद मल्होत्रा भी नजर आएंगे, जिससे कहानी का टकराव और भी रोचक बन गया है।

60 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके विनय आनंद

अब तक विनय आनंद 10 से ज्यादा हिंदी फिल्मों और 50 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्हें 2025 में पिछली बार भोजपुरी फिल्म ‘माई के क़र्ज़’ में देखा गया था।  हालांकि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यह उनका पहला बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसे लेकर वे खासे उत्साहित हैं। उनका मानना है कि OTT आज के दौर का सबसे प्रभावशाली माध्यम बन चुका है और नई ऑडियंस से जुड़ने का यह एक बेहतरीन अवसर है।नई थ्रिलर सीरीज़ की कहानी बिहार के दरभंगा से जुड़े लेखक ज्ञान रंजन ने लिखी है। बताया जा रहा है कि स्क्रिप्ट मजबूत, तेज़ रफ्तार और सस्पेंस से भरपूर है। ऐसे में दर्शकों को ‘ACP विक्रांत’ से काफी उम्मीदें हैं। अब देखना यह होगा कि कुटिंग OTT पर आने वाली यह सीरीज़ विनय आनंद के डिजिटल करियर की शुरुआत को कितनी दमदार बनाती है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 Cast Educational Qualification: कोई 10वीं पास तो कोई आया यूके से पढ़कर
Border 2 की दहाड़-The Raja Saab का गेम ओवर, 13वें दिन कमा पाई बस इतनी रकम