गोविंदा का निजी जिंदगी का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जब सब कुछ ठीक लगता है, तभी गोविंदा की पत्नी सुनीता विवाद में चिंगारी डाल देती हैं। एक बार फिर सुनीता ने गोविंदा के कथित अफेयर और बेटे यशवर्धन संग हीरो नं. 1 के रिश्ते पर भड़ास निकाली है…
सुनीता आहूजा ने मिस मालिनी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। उन्होंने गोविंदा के कथित अफेयर पर हलके-फुल्के अंदाज़ में रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, "कोई भी हम दोनों को अलग नहीं कर सकता।"
26
गोविंदा सिर्फ मेरा है : सुनीता आहूजा
सुनीता आहूजा ने आगे कहा, "अगर कोई ऊपर से भी आ जाए तो भी गोविंदा सिर्फ मेरा है, किसी और का नहीं।" सुनीता ने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन यह ज़रूर इशारा किया कि सालों से गोविंदा एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर का सामना कर रहे हैं। बकौल सुनीता,"ऐसी महिलाएं उनकी जिंदगी में आती जाती रहती हैं।"
36
सुनीता आहूजा ने कहा- गोविंदा को माफ़ी नहीं करूंगी
इंटरव्यू के दौरान गोविंदा के कथित अफेयर पर सुनीता का गुस्सा फूटा और माना कि कुछ ऐसी बातें हैं, जो वे अब तक नहीं भूली हैं। सुनीता ने कहा, "मैं गोविंदा को माफ़ नही करूंगी।" इसके आगे वे कुछ मजाकिया लहजे में आईं और बोलीं, "मैं नेपाल से हूं। अगर मैंने हमारी खुकरी निकाल ली तो सब मुसीबत में पड़ जाएंगे। इसलिए मैंने उनसे कहा है कि संभल जाओ। अभी भी वक्त है।"
46
भड़कीं सुनीता ने दी गोविंदा को सलाह
सुनीता आहूजा गोविंदा के कथित अफेयर को लेकर भड़कीं और बोलीं, "ऐसी बहुत महिलाएं आती रहती हैं, लेकिन हम बेवकूफ नहीं थोड़े ही हैं। तुम अब 63 साल के हो। तुम्हे अपनी बेटी टीना की शादी करवानी है। यश (बेटा) के करियर पर ध्यान देना है।"
56
गोविंदा ने कभी नहीं की अपने बेटे की मदद
सुनीता आहूजा ने बेटे यशवर्धन के साथ गोविंदा के रिश्तों को लेकर भी सवाल उठाया और कहा, "गोविंदा का बेटा होने के बावजूद उसने (यश) कभी नहीं कहा, 'प्लीज मेरी मदद करो'।" सुनीता ने दावा किया कि गोविंदा ने फिल्मों में करियर बनाने में बेटे यश की मदद नहीं की। उन्होंने सवाल उठाया, "तुम बाप हो भी या नहीं?" बता दें कि यश आहूजा फिल्मों में करियर बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं।
66
39 साल पहले हुई थी गोविंदा-सुनीता की शादी
गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी 1987 में हुई थी। उनके दो बच्चे हैं टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा। टीना ने एक फिल्म 'सेकंड हैंड हसबैंड' की थी, जो डिजास्टर रही। इसके बाद फिल्मों से गायब हो गईं। बेटे यशवर्धन फिल्मों में करियर शुरू करने को तैयार हैं। 2025 में ऐसी ख़बरें आई थीं कि गोविंदा का किसी मराठी एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है और वे पत्नी सुनीता से तलाक लेने जा रहे हैं। हालांकि, सुनीता हमेशा से तलाक की खबरों का खंडन करती आ रही हैं। गोविंदा के वकील भी इन ख़बरों को गलत बता चुके हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।