Happy Patel Khatarnak Jasoos Review: कहानी में कोई ट्विस्ट-टर्न्स नहीं, कॉमेडी के नाम पर बासी जोक्स

Published : Jan 16, 2026, 01:09 PM IST

डायरेक्टर वीर दास-कवि शास्त्री की फिल्म हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म रिव्यू आ गया है। इस स्पाई-कॉमेडी में वीर दास और मिथिला पालकर के साथ मोना सिंह, शारिब हाशमी और सृष्टि तावड़े भी नजर आ रहे हैं। 

PREV
16
फिल्म हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस

फिल्म हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म के डायरेक्टर और लीड हीरो वीर दास हैं। ये एक स्पाई थ्रिलर एक्शन कॉमेडी फिल्म है। हालांकि, फिल्म की कहानी बेदम बताई जा रही है। इसमें ना ट्विस्ट-टर्न्स है और ना ही ढंग की कॉमेडी देखने को मिल रही है।

26
फिल्म हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस की कहानी

हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस में वीर दास एक अनाड़ी ब्रिटिश जासूस हैप्पी पटेल का रोल कर रहे हैं, जो गोवा में मिशन के दौरान क्रिमिनल गैंग से एक साइंटिस्ट को बचाता और इस दौरान उसे अपनी भारतीय जड़ों के बारे में पता चलता है। एक स्मार्ट एजेंट होने के बावजूद हैप्पी अपनी ही गलतियों की वजह से फंसता जाता है और उसका मिशन उथल-पुथल हो जाता है।

36
क्या होता है हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस में

हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस की कहानी में आगे दिखाया कि हैप्पी पटेल को रुपा (मिथिला पालकर) से प्यार हो जाता है, जिसका गोवा की लेडी गैंगस्टर मामा (मोना सिंह) से कनेक्शन है। रुपा की असली पहचान बाद में पता चलती है। फिल्म में हैप्पी के मिशन को पूरा करने में गीत (शारिब हाशमी) और रॉक्सी (सृष्टि तावड़े) मदद करते हैं। क्या हैप्पी अपने मिशन में सफल हो पाता है, क्या उसे असलियत का पता चलता है, ये जानने के लिए फिल्म देखने होगी।

46
हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस कलाकारों की परफॉर्मेंस

फिल्म हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस में स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस की बात करें तो वीर दास ने अपने किरदार को अच्छे से निभाया हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार रही। इसमें आमिर खान का कैमियो है, जो काफी दमदार है। इमरान खान ने धांसू कमबैक से सभी को सरप्राइज किया। वहीं, शारिब हाशमी की डायलॉग डिलीवरी, एक्सप्रेशन बेहतर रहे। मोना सिंह की परफॉर्मेंस उनके किरदार के हिसाब खास नहीं रही। 

56
फिल्म हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस का डायरेक्शन

कवि शास्त्री और वीर दास का डायरेक्शन काफी कमजोर रहा। डायलॉग्स बेदम रहे। स्क्रीनप्ले की बात करें तो पहले सीन से लेकर आखिरी तक कोई भी अपना जलवा नहीं दिखा पाया। फिल्म बंधी हुई भी नजर नहीं आई। कई जगह खामियां दिखई देती हैं। सीन्स को सही सीक्वेंस में नहीं रखा है।

66
हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस की कमियां

हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस की कहानी में सबसे ज्यादा कमी कहानी में ट्विस्ट एंड टर्न्स की रही। फिल्म में अचानक कहीं भी कुछ भी देखने को मिला। कभी एक्शन कभी प्यार कभी गाने.. कुछ भी तय नहीं था। फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी इसका एक्शन और कॉमेडी पार्ट है, जो बासी नजर आया।कई सीन बिना सिर-पैर के हैं। कुछ सीन घिसे-पिटे फॉर्मूले पर बेस्ड हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories