Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?

Published : Jan 13, 2026, 09:37 AM IST

हेमा मालिनी का उनके सौतेले बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ रिश्ता कैसा है? यह सवाल अक्सर मीडिया में उठता रहा है। खासकर जब से एक्ट्रेस के पति धर्मेंद्र का निधन हुआ है, तब लोगों के जेहन में इस सवाल का जवाब जानने की कुलबुलाहट कुछ ज्यादा ही है।

PREV
15
कैसा है सनी देओल- हेमा मालनी के बीच का रिश्ता?

हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी के सामने जब सौतेले बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ रिश्ते का सवाल हुआ तो वे भड़क गईं। उन्होंने कहा, "यह बहुत अच्छा और सौहार्दपूर्ण रहा है। यहां तक कि आज भी यह अच्छा है। मुझे नहीं पता कि लोगों को ऐसा क्यों लगता है कि हमारे बीच कुछ गलत है।"

25
हेमा मालिनी की दो टूक- मैं लोगों को जवाब क्यों दूं?

हेमा मालिनी ने आगे कहा, " ऐसा इसलिए है कि उन्हें गॉसिप चाहिए। मैं उन्हें जवाब क्यों दूं? क्या मेरा सफाई देना जरूरी है? मैं क्यों दूं? यह मेरी जिंदगी है। मेरी निजी जिंदगी, हमारी पर्सनल लाइफ। हम बिलकुल खुश हैं और एक-दूसरे के बेहद करीब हैं। बस इतना ही।"

35
हेमा मालिनी ने कयासों पर जताया दुख

बकौल हेमा मालिनी, "इस बारे में मेरे पास कहने को और कुछ नहीं है। मैं नहीं जानती कि लोग क्या कहानियां बना रहे हैं। यह देखकर तकलीफ होती है कि लोग कुछ आर्टिकल लिखने के लिए दूसरों के दुख का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए मैं (अटकलों का) जवाब नहीं देती।"

45
हेमा मालिनी-सनी देओल देओल के रिश्ते पर सवाल क्यों?

दरअसल, हेमा मालिनी के सनी देओल और बॉबी देओल संग रिश्तों पर सवाल उस वक्त से ही उठता आ रहा है, जब धर्मेंद्र ने दूसरी शादी की थी। लेकिन नवम्बर में जब धर्मेंद्र बीमार पड़े और उनका निधन हो गया तो कयासों को और जोर मिल गया। क्योंकि हेमा धर्मेंद्र के निधन के बाद जब सनी देओल ने प्रेयर मीट रखी तो हेमा उसमें नहीं गई थीं। उन्होंने अलग से अपने घर में गीता पाठ और प्रेयर मीट रखी थी। बाद में हेमा ने दिल्ली में धर्मेंद्र की प्रेयर मीट रखी तो सनी-बॉबी उससे गायब थे। इन तमाम घटनाक्रमों के चलते लोग जानना चाहते हैं कि क्या उनके बीच सबकुछ ठीक है?

55
कब हुई थी धर्मेंद्र की दूसरी शादी?

धर्मेंद्र की पहली शादी 1954 में प्रकाश कौर से हुई, जिनसे उनके चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता देओल और विजेता देओल हैं। चार बच्चों के पिता बनने के बाद धर्मेंद्र ने दूसरी 1980 में हेमा मालिनी से की, जिनसे उनकी दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories