Hina Khan ने किस शो से की सबसे ज्यादा कमाई? नेट वर्थ और हर महीने की इनकम भी जानिए

Published : Jan 22, 2026, 09:24 AM IST

हिना खान टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। पिछली बार वे रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में दिखी थीं । क्या आपको मालूम है कि 18 साल लंबे करियर में सबसे ज्यादा पैसा उन्होंने किस शो से कमाया? खुद हिना ने एक बातचीत के दौरान इसका खुलासा किया है...

PREV
16
हिना खान को इस शो के लिए मिली सबसे ज्यादा फीस

हिना खान की मानें तो अगर अपने करियर में उन्होंने सबसे ज्यादा पैसा किसी शो से कमाया है तो वह उनका डेब्यू शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' है, जिसमें अक्षरा का किरदार निभाकर वे घर-घर में पॉपुलर हुईं। उनके मुताबिक़, उनकी जितनी भी संपत्ति है, वह इसी शो की बदौलत बनी है।

26
हिना खान का एल्विश यादव के पॉडकास्ट पर खुलासा

हिना खान एल्विश यादव के पॉडकास्ट पर थीं। इस दौरान जब एल्विश ने पूछा कि किस प्रोड्यूसर से उन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की? तो जवाब में उन्होंने कहा, "नागिन मैंने कम टाइम के लिए किया। मैंने एकता कपूर के साथ कोमोलिका (कसौटी जिंदगी की 2) किया था 6-7 महीने। लेकिन अगर आप पैसे की बात करें तो डेफिनेटली 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'।"

36
YRKKH की बदौलत बनी हिना खान की प्रॉपर्टी

बकौल हिना, “मैंने यह शो 8 साल तक किया। तो मेरी जितनी संपत्ति है, सब मोस्टली 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से ही आई है। उसके बाद भी मैंने काम किया, लेकिन YRKKH ने बड़ी भूमिका निभाई है।”

46
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लिए हिना खान की फीस कितनी थी?

रिपोर्ट्स की मानें तो हिना खान 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आखिरी दिनों हर एपिसोड के 1.5 लाख रुपए चार्ज कर रही थीं। यह शो 2009 में शुरू हुआ था और 2016 तक हिना खान इस शो का हिस्सा रहीं। जबकि यह शो अब भी चल रहा है।

56
कितनी हिना खान की नेट वर्थ?

रिपोर्ट्स की मानें तो हिना खान के पास तकरीबन 50 करोड़ रुपए की संपत्ति है। बताया जाता है कि वे हर महीने लगभग 35 लाख रुपए की कमाई करती हैं। मुंबई में उनका अपना आलीशान घर है और वे ऑडी जैसी लग्जरी कारों की मालकिन हैं।

66
हिना खान इन शोज में आ चुकीं नज़र

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के बाद हिना को रियलिटी शो 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 8', 'बिग बॉस 11' में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया। दोनों में वे फर्स्ट रनरअप रहीं। उन्होंने 'कसौटी जिंदगी की 2' और 'नागिन 5' में भी काम किया। वे जी थिएटर के टेलीप्ले 'षड़यंत्र' और 'पति पत्नी और पंगा' जैसे रियलिटी शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories