Hrithik Roshan की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने गाई 'हीर' तो सुजैन के सीधे दिल पर लगी, फिर ऐसे बयां किए इमोशन

Published : May 07, 2022, 09:06 PM IST
 Hrithik Roshan की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने गाई 'हीर' तो सुजैन के सीधे दिल पर लगी, फिर ऐसे बयां किए इमोशन

सार

सबा आजाद बताती हैं कि "हमारे माता-पिता ने हमें प्यार और तकलीफ की इस दुखद कहानी के इतने अलग-अलग वर्जन सुनाए कि हीर की कहानी मेरे दिल में एक याद की तरह बैठ गई है, इसे मैंने खुद जिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क। अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan ) ने अपनी गर्लफ्रेंड, सिंगर-एक्ट्रेस सबा आजाद ( singer-actor Saba Azad) की जमकर तारीफ की है। ऋतिक को सबा का नया वीडियो सांग बहुत पसंद आया है। ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन खान को भी ये क्लिप पसंद आई है। दरअसल सबा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने हीर पर एक पंजाबी गाना गाया है, जो लोकप्रिय ट्रैजिक रोमांस में से एक का किरदार है।

बचपन की यादों को किया शेयर
 सबा ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "Mid study time daydreaming of Heer, मेरे अगले प्रोजेक्ट के लिए कुछ लाइनों सोचा जा रहा था कि अचानक यह आया और मेरे दिमाग में उतर गया, अगले प्रोजेक्ट पर फोकस करने के लिए इसे मुझसे बाहर निकालना पड़ा। जब तक मैं कर सकती हूं,ये काम करूंगी, याद रखें हीर मेरी संगीतमय परवरिश का हिस्सा रही है।  इतने सारे गायकों ने उसकी संगीतबध्द कहानी सुनाई है, मेरे लिए हीर-रांझा की मेरी शुरुआती यादें लुधियाना में मेरे दादा-दादी के घर गर्मियों की छुट्टियों में वापस चली गईं, इसके जादुई नोट आ रहे हैं हमें मेरी दादीजी (दादी) के कमरे से, जहां उन्होंने इसे अपने कैसेट प्लेयर पर बजाया था।"

सबा आजाद ने बताई फीलिंग्स
सबा आजाद बताती हैं कि "हमारे माता-पिता ने हमें प्यार और तकलीफ की इस दुखद कहानी के इतने अलग-अलग वर्जन सुनाए कि हीर की कहानी मेरे दिल में एक याद की तरह बैठ गई है, इसे मैंने खुद जीया है। इसका सहज शब्दों से गीतों की कहानी कहने में ढलने का प्रारूप किसी भी अन्य संगीत परंपरा के विपरीत है जिसे मैंने सुना है। अगर मुझे सही से याद है तो यह तुफैल नियाज़ी ( Tufail Niazi’s ) के गायन का एक छोटा सा अंश है," ।
 

ऋतिक, सबा, सुजैन उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी की पार्टी
ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन ने सबा आजाद के इस गायन की तारीफ की है। बता दें कि घरेलू मनमुटाव के चलते ऋतिक और सूजैन अब अलग-अलग राह पकड़ चुके हैं। ऋतिक और सुजैन ने कई सालों तक डेटिंग करने के बाद 2000 में शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि, शादी के 13 साल बाद, दोनों का तलाक हो गया और अब वे अपने दो बच्चों, हरेन और हिरदान ( Hrehaan and Hridaan) के संयुक्त माता-पिता हैं। हाल ही में ऋतिक, सबा, सुजैन और उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी ( Hrithik, Saba, Sussanne and her boyfriend Arslan Goni ) ने गोवा में एक साथ पार्टी की थी।
 

और पढ़ें:

एक्सीडेंट के वक्त मलाइका अरोड़ा को इन दो खास लोगों की आ रही थी याद, एक्ट्रेस ने सुनाई उस काली रात की कहानी

नेहा शर्मा ने कराया बोल्ड फोटोशूट, PHOTOS देख फैंस बोले- किसका ब्लैक पर्दा चुरा लिया मैडम

Lock Upp को लेकर ऑल्ट बालाजी, MX प्लेयर पर दर्ज हुआ FIR, एकता पर कॉपीराइट का लगा आरोप

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह