Joyland : ऑस्कर एंट्री मूवी को बैन करने पर पाक PM का रिव्यू का आदेश, कट्टपंथियों ने बताया इस्लाम के खिलाफ

जॉयलैंड में 'आपत्तिजनक कंटेंट' को लेकर इस मूवी को पाकिस्तान में बैन करने का आदेश दिया था। वहीं पाक पीएम ने इस आदेश के रिव्यू करने  करने का फैसला किया है ।  विवाहित पुरुष और  ट्रांसजेंडर महिला के बीच प्रेम कहानी दिखाने वाली इस फिल्म को  अगले साल के ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क,Joyland  Pak PM orders review on banning Oscar entry movie । पाकिस्तान की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर पूरी तरह से सरकार का कब्जा है । वहीं कट्टरपंथियों के मन मुताबिक ही सरकार निर्णय लेती है। वैसे तो पाकिस्तान में घिसे पिटे सब्जेक्ट पर ही फिल्में बनता हैं, लेकिन जॉयलैंड फिल्म ने इंटरनेशनल लेवल पर तारीफ बटोरी है।  पाक पीएम शाहबाज शरीफ के एक सलाहकार के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इस  मूवी को बैन करने के आदेश आने के कुछ दिनों बाद देश की  ऑफिशियल ऑस्कर एंट्री, जॉयलैंड पर प्रतिबंध को रिव्यू करने का फैसला किया है।  

'आपत्तिजनक कंटेंट' की वजह से लगाया गया बैन 

Latest Videos

जॉयलैंड में 'आपत्तिजनक कंटेंट' को लेकर इस मूवी को पाकिस्तान में बैन करने का आदेश दिया था। इसकी कहानी के मुताबिक ये एक विवाहित पुरुष और एक ट्रांसजेंडर महिला के बीच प्रेम कहानी दिखाने वाली इस फिल्म को  अगले साल के ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है। इस साल कान फिल्म फेस्टीवल में जॉयलैंड को अवॉर्ड मिल चुका है।

 

 

पाकिस्तान में  कट्टरपंथियों ने की थी बैन करने की मांग

वहीं फिल्म के बोल्ड सब्जेक्ट ने मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में विवाद की स्थिति पैदा कर दी है। बीते हफ्ते राज्य के सेंसर बोर्ड ने फिल्म थिएटरों में इसके प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिससे इसके रिलीज होने पर संशय पैदा हो गया था । पाकिस्तान में  कट्टरपंथियों ने  इस मूवी को बैन करने की मांग की है।  वहीं देश की ऑस्कर एंट्री को देश में बैन करने पर सवाल उठने लगे हैं। 

वहीं  पाक पीएम  के सलाहकार ने एक और ट्वीट करके फिल्म को देखने ना देखने का फैसला लेने का अधिकार दर्शकों को तय करने की बात कही है।    



ये भी पढ़ें- 
450 करोड़ रुपए में बन रही 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट तय, जानिए कब आ रही है अल्लू अर्जुन की फिल्म?
सुहाना के स्टाइल पर भारी पड़े शाहरुख खान, कूल लुक यहां नजर आई बाप-बेटी की जोड़ी VIDEO

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!