The Kapil Sharma Show के कृष्णा को अभिषेक बच्चन की वजह से बदलना पड़ा था नाम,मनीष पॉल कर पाते हैं सही प्रोनाउंस

Published : May 18, 2022, 06:07 PM IST
The Kapil Sharma Show के कृष्णा को अभिषेक बच्चन की वजह से बदलना पड़ा था नाम,मनीष पॉल कर पाते हैं सही प्रोनाउंस

सार

 कृष्णा ने कहा कि  “केवल मनीष मुझे कृष्णा ( Krushna) कहते हैं। ज्यादातर लोग मेरा नाम कृष्ण के रूप में प्रोनाउंस करते हैं। एक्टर ने बताया कि  ज्योतिषी संजय जुमानी (Astrologer Sanjay Jumani ) ने मेरा नाम बदलवा दिया था । इसके लिए कश्मीरा ने भी जोर दिया था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क। द कपिल शर्मा शो में कृष्णा के टेलेंट को कौन नहीं जानता, ज्यादातर लोग तो इस शो को उन्हीं की वजह से सुपरहिट होना मानते हैं। कृष्णा की डिमांड लगातर बढ़ती चली जा रही है। वहीं ये मल्टी टेलेंटिड कलाकार ज्योतिष पर बहुत भरोसा करता है। मनीष पॉल के पॉडकास्ट (Maniesh Paul’s podcast) में कृष्णा ने अपने नाम के बारे में एक दिलचस्प खुलासा किया।

 ‘I’ के बजाय ‘U’  का उपयोग
कृष्णा ने कहा कि  “केवल मनीष मुझे कृष्णा ( Krushna) कहते हैं। ज्यादातर लोग मेरा नाम कृष्ण के रूप में प्रोनाउंस करते हैं। एक्टर ने बताया कि  ज्योतिषी संजय जुमानी (Astrologer Sanjay Jumani ) ने मेरा नाम बदलवा दिया था । इसके लिए कश्मीरा ने भी जोर दिया था। कृष्णा ने बताया कि उन्होंने मुझे ‘I’ के बजाय ‘U’  का उपयोग करने के लिए कहा था । उन्होंने मुझसे कहा कि था कि मैं इससे पॉप्यलर  जाऊंगा, अब इसे इसे संयोग कहें या सच्चाई, इस नाम बदलने के 10 दिन बाद मैंने नच बलिए पर साइन  किए थे, जिसके बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

अभिषेक बच्चन की वजह बदलना पड़ा नाम
कृष्णा ने आगे कहा, "मेरा नाम अभिषेक शर्मा ( Abhishek Sharma) है। मेरी मां अमिताभ बच्चन ( Mr. Amitabh Bachchan) की बहुत बड़ी फैन थीं। जब मैं पैदा हुई तो उन्होंने मेरा नाम अभिषेक बच्चन के नाम पर रखा। फिर बाद में अभिषेक बच्चन की वजह से मेरा नाम अभिषेक की जगह कृष्णा अभिषेक किया गया। इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि जब मैं अभिनय में आया, तो मुझे बताया गया कि अभिषेक नाम का एक एक्टर पहले से ही है। यदि आप को कोई गूगल पर सर्च करेगा तो मुश्किल होगी, हुआ भी वैसा ही, जब अभिषेक का नाम टाइप किया गया तो सबसे पहले अभिषेक बच्चन की तस्वीरें दिख रही थीं। इस वजह से उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अपना नाम अभिषेक न रखूं। फिर में मैं कृष्णा अभिषेक बन गया।"

कृष्णा अभिषेक,  द कपिल शर्मा शो में एक महिला चरित्र - सपना की भूमिका निभाने के लिए पॉप्युलर हैं। कृष्णा को कई बॉलीवुड सेलेब्स की कॉपी करने के लिए भी जाना जाता है।

 

और पढ़ें...

पंडित शिवकुमार शर्मा के अंतिम संस्कार से आई उस्ताद जाकिर हुसैन की ऐसी फोटो कि देखकर नहीं रुक रहे लोगों के आंसू

'धाकड़' को लेकर सलमान ने जो लिखा, वह देख इमोशनल हुईं कंगना, बोलीं- अब नहीं कहूंगी कि इंडस्ट्री में अकेली हूं

कंगना रनोट के निशाने पर बॉलीवुड, बोलीं- ईद पार्टी में सबने धाकड़ की तारीफ़ की, फिर पब्लिकली चुप्पी क्यों?

आखिर क्यों नहीं हो पा रही 35 साल की कंगना रनोट की शादी, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताई असली वजह

कमल हासन के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज, फिल्म 'विक्रम' के पहले गाने पर लगा केंद्र सरकार का मजाक उड़ाने का आरोप

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई