अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन राजद्रोह के मामले में तलब, मुंबई पुलिस ने भेजा समन

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को बांद्रा पुलिस ने राजद्रोह मामले में तलब किया है। पुलिस ने दोनों बहनों को मंगलवार को अलग-अलग थाने में बुलाया है। 

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को बांद्रा पुलिस ने राजद्रोह मामले में तलब किया है। पुलिस ने दोनों बहनों को मंगलवार को अलग-अलग थाने में बुलाया है। मुंबई के एक अधिवक्ता की ओर से की गई शिकायत पर बांद्रा कोर्ट के आदेश के बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

मुंबई के बांद्रा थाने में 17 अक्टूबर 2020 को वादी मुन्नवर अली उर्फ साहिल निवासी मुंबई की शिकायत पर अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था। जिसमें आईपीसी की धारा 153ए, 295ए, 124ए के तहत कंगना रनौत को आरोपी बनाया गया है। राजद्रोह के इस मामले में अदालत ने पुलिस को तुरंत आगे की कार्रवाई और जांच करने का आदेश दिया है। अब पुलिस ने कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को पूछताछ के लिए थाने में तलब किया है।

Latest Videos

कास्टिंग डायरेक्टर की शिकायत पर दर्ज हुआ केस 
बता दें कि बांद्रा कोर्ट ने कास्टिंग डायरेक्टर साहिल अशरफ सैय्यद की शिकायत के बाद हाल ही में कंगना और उनकी बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। कोर्ट में दायर की गई याचिका में कहा गया था कि कंगना रनौत लगातार बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लेकर टीवी तक, हर जगह वह बॉलीवुड के खिलाफ बोल रही हैं। वह लगातार बॉलीवुड को नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म का अड्डा बता रही हैं। कंगना के इन बयानों के बाद बॉलीवुड में बड़ी संख्या में लोग कंगना का विरोध कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live