अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन राजद्रोह के मामले में तलब, मुंबई पुलिस ने भेजा समन

Published : Oct 21, 2020, 10:43 PM IST
अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन राजद्रोह के मामले में तलब, मुंबई पुलिस ने भेजा समन

सार

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को बांद्रा पुलिस ने राजद्रोह मामले में तलब किया है। पुलिस ने दोनों बहनों को मंगलवार को अलग-अलग थाने में बुलाया है। 

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को बांद्रा पुलिस ने राजद्रोह मामले में तलब किया है। पुलिस ने दोनों बहनों को मंगलवार को अलग-अलग थाने में बुलाया है। मुंबई के एक अधिवक्ता की ओर से की गई शिकायत पर बांद्रा कोर्ट के आदेश के बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

मुंबई के बांद्रा थाने में 17 अक्टूबर 2020 को वादी मुन्नवर अली उर्फ साहिल निवासी मुंबई की शिकायत पर अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था। जिसमें आईपीसी की धारा 153ए, 295ए, 124ए के तहत कंगना रनौत को आरोपी बनाया गया है। राजद्रोह के इस मामले में अदालत ने पुलिस को तुरंत आगे की कार्रवाई और जांच करने का आदेश दिया है। अब पुलिस ने कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को पूछताछ के लिए थाने में तलब किया है।

कास्टिंग डायरेक्टर की शिकायत पर दर्ज हुआ केस 
बता दें कि बांद्रा कोर्ट ने कास्टिंग डायरेक्टर साहिल अशरफ सैय्यद की शिकायत के बाद हाल ही में कंगना और उनकी बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। कोर्ट में दायर की गई याचिका में कहा गया था कि कंगना रनौत लगातार बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लेकर टीवी तक, हर जगह वह बॉलीवुड के खिलाफ बोल रही हैं। वह लगातार बॉलीवुड को नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म का अड्डा बता रही हैं। कंगना के इन बयानों के बाद बॉलीवुड में बड़ी संख्या में लोग कंगना का विरोध कर रहे हैं।

PREV

Recommended Stories

कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच
Dhurandhar ने तोड़ा 'सैयारा' का गुरुर, 2025 की टॉप 5 मूवीज में तीसरे नंबर पर पहुंची