Baby Girl Movie Release Date: इस दिन रिलीज होगी साउथ की फिल्म 'बेबी गर्ल'

Published : Jan 14, 2026, 11:59 AM IST
Baby Girl Movie Release Date: इस दिन रिलीज होगी साउथ की फिल्म 'बेबी गर्ल'

सार

निविन पॉली की फिल्म 'बेबी गर्ल' 23 जनवरी को रिलीज होगी। अरुण वर्मा द्वारा निर्देशित और बॉबी-संजय द्वारा लिखित यह फिल्म असल जिंदगी की कहानियों पर आधारित है। इसमें निविन एक हॉस्पिटल अटेंडेंट की भूमिका में हैं।

निविन पॉली स्टारर और अरुण वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बेबी गर्ल' की रिलीज डेट की घोषणा हो गई है। यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी। बता दें कि क्रिसमस पर रिलीज हुई 'सर्वम माया' के जरिए निविन ने अपने करियर की सबसे बड़ी सफलता हासिल की थी। 'सर्वम माया' निविन की पहली 100 करोड़ क्लब वाली फिल्म भी है। इस कामयाबी का जोश खत्म होने से पहले ही नए साल में उनकी पहली फिल्म सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है। फिल्म में निविन पॉली एक हॉस्पिटल अटेंडेंट सनल मैथ्यू का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का निर्माण मैजिक फ्रेम्स के बैनर तले लिस्टिन स्टीफन कर रहे हैं।

आपको बता दें कि 'बेबी गर्ल' का डायरेक्शन अरुण वर्मा ने किया है, जिन्होंने सुरेश गोपी स्टारर 'गरुड़न' बनाई थी। फिल्म की कहानी बॉबी-संजय ने लिखी है, जिन्होंने मलयालम दर्शकों को कई यादगार फिल्में दी हैं। मेकर्स का कहना है कि यह फिल्म असल जिंदगी की कहानियों का एक कॉम्बिनेशन है। यह तीसरी फिल्म है जिसकी स्क्रिप्ट बॉबी-संजय ने मैजिक फ्रेम्स के लिए लिखी है। डायरेक्टर अरुण वर्मा अलग-अलग जॉनर की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। 'बेबी गर्ल' के जरिए वह एक मास फिल्म से हटकर रियल स्टोरी पर काम कर रहे हैं। फिल्म की एक और खास बात यह थी कि इसकी शूटिंग तिरुवनंतपुरम जैसी जगहों पर लाइव लोकेशंस पर की गई। मेकर्स को उम्मीद है कि दर्शक फिल्म में इन सभी खासियतों का मजा ले पाएंगे।

लिजोमोल हैं हीरोइन

फिल्म में हीरोइन के तौर पर लिजो मोल नजर आएंगी। संगीत प्रताप और अभिमन्यु तिलक भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह एक ऐसी फिल्म भी है जिसमें सिर्फ चार दिन का बच्चा एक मुख्य किरदार निभा रहा है। फिल्म में अजीज नेदुमंगड, अश्वंथ लाल, जाफर इडुक्की, मेजर रवि, प्रेम प्रकाश, नंदू, किच्चू टेल्स, श्रीजीत रवि, जोसुकुट्टी, अतिथि रवि, अल्फी पंजिकारन और मैथिली नायर जैसे मलयालम के पसंदीदा सितारों की एक शानदार स्टार कास्ट भी है।

फिल्म की सिनेमैटोग्राफी फैयाज सिद्दीकी ने की है, एडिटिंग शजीत कुमारन और संगीत सैम सी.एस. ने दिया है। को-प्रोड्यूसर जस्टिन स्टीफन हैं। एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर संतोष कृष्णन और नवीन पी. थॉमस हैं। लाइन प्रोड्यूसर अखिल यशोधरन, आर्ट डायरेक्शन अनीस नादोडी, कॉस्ट्यूम मेल्वी जे, मेकअप रशीद अहमद, स्टंट विक्की, साउंड मिक्स फजल ए बेकर, साउंड डिजाइन सिंक सिनेमा, साउंड रिकॉर्डिस्ट गायत्री एस, चीफ एसोसिएट डायरेक्टर सुकु दामोदर और नवनीत श्रीधर हैं। एडमिनिस्ट्रेशन और डिस्ट्रीब्यूशन हेड बबिन बाबू, प्रोडक्शन कंट्रोलर प्रशांत नारायणन, कास्टिंग डायरेक्टर बिनॉय नंबाला, पीआरओ मंजू गोपीनाथ, स्टिल्स प्रेमलाल पट्टाझी, टाइटल डिजाइन शुगर कैंडी, पब्लिसिटी डिजाइन येलो टूथ्स, मार्केटिंग आसिफ अली, साउथ फ्रेम्स एंटरटेनमेंट और एडवरटाइजिंग कंसल्टेंट ब्रिंगफोर्थ हैं। फिल्म की शूटिंग तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में पूरी हुई है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
New Movies: इस हफ्ते 3 दिन में रिलीज हो रहीं ये 26 फ़िल्में, इनमें 9 कॉमेडी, 3 हॉरर शामिल