
एंटरटेनमेंट डेस्क, Pakistan stole the idea of The Kapil Sharma Show : फिल्मों और टीवी शो पर अक्सर कॉन्सेप्ट कॉपी करने का आरोप लगता रहता है। ग्लैमर की दुनिया में हिट हुए किसी भी कंटेट की कॉपी होना बहुत आम है, कभी कॉन्सेप्ट चुराने के लिए तो कभी आइडिया को कॉपी करने के लिए विवाद होता रहता है। लेकिन इस बार मामला मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' ( The Kapil Sharma Show) से जुड़ा है।
इस बार मामला, चोरी का ना होकर एक दूसरे एक दूसरे पर आरोप लगाने जैसा है। एक पाकिस्तानी शो 'हंसना मना है' पर भारतीय शो 'द कपिल शर्मा' के सेटअप, फॉर्मेट और कॉन्सेप्ट को चुराने का आरोप लगाया जा रहा है, वहीं विवाद बढ़ने पर पाकिस्तान के शो मेकर और कॉमेडियन ताबिश हाशमी का पारा चढ़ गया है। इन आरोपों पर उन्होंने कपिल शर्मा पर कई आरोप लगाए।
'हंसना मना है' पर विवाद जारी
दरअसल, पाकिस्तानी कॉमेडी शो 'हंसना मना है' इन दिनों टीआरपी में नंबर वन बना हुआ है। वहां के फैंस इस शो को काफी पसंद कर रहे हैं। इस बीच, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी कॉमेडियन ताबिश हाशमी ने कपिल शर्मा के शो से आइडिया चुराया है। मामले ने तूल पकड़ा तो ताबिश हाशमी ने उल्टा जवाब दिया है।
कपिल शर्मा पर लगाया कॉपी करने का आरोप
ताबिश हाशमी ने जियो टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वह नहीं बल्कि कपिल शर्मा ने पाकिस्तानी कॉन्सेप्ट को चुराया था। साल 2007 में जियो पर एक शो हुआ करता था, जिसका नाम 'चौराहा' था। इसका फॉर्मेट कपिल शर्मा ने चुरा लिया था और जब साल 2011 में उनका शो आया तो किसी ने इसे कॉपी करने की बात नहीं की थी, क्योंकि भारत में बहुत खर्च किया गया था। इस वजह से किसी ने इसपर सवाल नहीं उठाया।
दोनों शो का सेटअप एक जैसा
तबिश का कहना है कि लोग 'हंसना मना है' के बारे में ऐसी बातें कह रहे हैं क्योंकि दोनों का सेटअप एक ही है। कपिल के शो में दिल्ली शहर को और 'हंसना मना है' में लाहौर को दिखाया गया है। दिल्ली और लाहौर लगभग एक जैसे दिखते हैं। फिर भी हमारे शो का कॉन्सेप्ट और सेट पाकिस्तानी है।
कपिल- तामिश के शो में समानता
आपको बता दें कि 'हंसता है मन है' शो देखने के बाद आपको यकीनन कपिल शर्मा का शो का ख्याल आ जाएगा । दोनों शो काफी हद तक एक दूसरे से मेल खाते हैं। पाकिस्तानी शो में भी सितारे प्रमोशन के लिए आते हैं, जैसे कपिल के शो में आते हैं। अब किसका शो ओरिजिनल है और किसने किसको कॉपी किया है तो बड़ी रिसर्च का मुद्दा है।
ये भी पढ़ें
9 साल से लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप आदित्य रॉय कपूर, करियर की 14 फिल्मों में से सिर्फ 2 ही HIT रहीं
किसके नाम होगा 2023, सलमान खान पर भारी पड़ेंगे SRK या लगातार फ्लाप अक्षय कुमार मारेंगे बाजी, डेट बुक
इतनी डीप नेक ड्रेस में दिखी अंकिता लोखंडे, हाथ से छुपाना पड़ा क्लीवेज तो लोगों ने सुनाई खूब खरी-खोटी
माही विज को घर के कुक ने दी जान से मारने की धमकी, अब इस बात को लेकर खौफ में TV की बालिका वधू
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।