प्लेबैक सिंगर अर्जुन कानूनगो ने अपनी गर्लफ्रेंड से की शादी, ताज होटल में लिए सात फेरे

  प्लेबैक सिंगर अर्जुन कानूनगो (Arjun Kanungo) और  उनकी गर्लफ्रेंड कार्ला डेनिस ( Carla Dennis) अब शादी के बंधन में बंध गए हैं। वायरल पिक्स में मैरिज डेस्टीनेशन की एक झलक पेश की गई  है। शादी के जोड़े में दोनों बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Playback singer Arjun Kanungo marries his girlfriend Carla Dennis :  पॉप्युलर प्लेबैक सिंगर अर्जुन कानूनगो (Arjun Kanungo) और उनकी लंबे समय से प्रेमिका कार्ला डेनिस ( Carla Dennis) अब शादी के बंधन में बंध गए हैं।  बुधवार को मुंबई के ताज होटल में एक निजी समारोह में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि इस जोड़े ने अभी तक अपनी शादी की आधिकारिक तस्वीरें शेयर नहीं की हैं, लेकिन उनके शादी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है । इसमें दोनों बहुत खूबसूरत दिख रहे हैं। वीडियो में इस जोड़े को फेरे लेते देखा गया है। 
 

सिंगर अर्जुन कानूनगो की शादी की पिक्स हुईं वायरल
सिंगर अर्जुन कानूनगो की शादी की कुछ पिक्स वायरल हुई हैं। इस जोड़े ने अपनी शादी के लिए देश की सबसे प्रतिष्ठित ताज होटल को चुना । सीमित मेहमानों के साथ इस शादी को सभी हिंदू रीत रिवाजों के साथ पूरा किया गया । दोनों ने विवाद के मौके पर पारंपरिक परिधान पहने हुए थे। अर्जुन और कार्ला अपनी शादी के लिए एकदम शाही लुक में नज़र आ रहे थे। जहां अर्जुन ने डिजाइनर अनीता डोंगरे की व्हाइट शेरवानी में बेहद खूबसूरत लग रहे थे, वहीं कार्ला लाल दुल्हन के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। कार्ला ने अपने बड़े दिन के लिए सब्यसाची की डिज़ाइन किए गए आउटफिट को चुना था। एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत ब्लाउज के साथ एक अट्रेक्टिव लाल लहंगा पहना था। उसने अपने बालों को घूंघट के नीचे खुला छोड़ दिया और स्टेटमेंट ज्वैलरी को चुना था। वायरल पिक्स में उनके मंगलसूत्र की झलक भी देखने को मिली है।

Latest Videos

मंगलवार को, अर्जुन और कार्ला ने अपने मेहंदी समारोह की मेजबानी की थी,जिसमें बॉबी देओल सहित अन्य मेहमानों ने भाग लिया। यादगार रात के लिए, कार्ला ने एक लुभावनी गुलाबी लहंगा चुना, जबकि अर्जुन ने इसे क्रीम कुर्ता पायजामा के साथ पेयर किया था। 

जापान में मनाएंगे हनीमून
तस्वीरों में कपल एक-दूसरे की आंखों में खोए मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। सिंगर सफेद कुर्ते में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। उन्होंने  इसे व्हाइट नेहरू जैकेट के साथ पेयर किया  था। वहीं कार्ला पिंक लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अपने एक्सेसरीज़ के लिए उन्होंने हरे रंग के नेक पीस, स्टेटमेंट ईयररिंग्स और एक फूल के आकार का मांग टिक्का जोड़ा। नवंबर 2020 में कानूनगो ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कार्ला डेनिस को प्रपोज किया। शादी के तुरंत बाद ये कपल अपने हनीमून के लिए जापान रवाना होगा।

 

और पढ़ें...

TOPLESS फोटोशूट के लिए ऐसे तैयार हुईं उर्फी जावेद, VIDEO में तस्वीरें खींचने वाला भी दिख गया

दुबई के मॉल से सलमान खान का VIDEO वायरल, टाइट सिक्योरिटी देख लोग बोले- अंकल जी थोड़े परेशान लग रहे हैं

पति के निधन के एक दिन बाद ही काम पर लौटी 62 साल की दिग्गज एक्ट्रेस, खुद बताई इसकी असली वजह

VIRAL PHOTO: क्या हज यात्रा के दौरान आतंकवादी से मिले थे आमिर खान? मौलाना ने कहा- अब तक उनके मैसेज आते हैं

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025