The Raja Saab Twitter Review: ना डरावनी-ना कॉमेडी, प्रभास की फिल्म देख लोग उड़ा रहे धज्जियां

Published : Jan 09, 2026, 12:19 PM IST

साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म द राजा साब शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद लोग मूवी का रिव्यू दनादन सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। हालांकि, ज्यादातर का कहना है कि फिल्म उतनी दमदार नहीं है, जितनी की उम्मीद की थी।

PREV
16
प्रभास की फिल्म द राजा साब

डायरेक्टर मारुति की फिल्म द राजा साब दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। प्रभास और संजय दत्त के लीड रोल वाली इस मूवी को देखने के बाद लोगों का रिव्यू सामने आया है। कईयों ने फिल्म को लेकर रिव्यू शेयर किए हैं। आइए, जानते हैं क्या बोले लोग…

26
द राजा साब सोशल मीडिया रिव्यू

वेंकी नाम के यूजन ने लिखा- #TheRajaSaab एक हॉरर/फैंटेसी ड्रामा है जिसमें दिलचस्प कॉन्सेप्ट और प्रभास की दमदार एक्टिंग है, लेकिन बेढंगी और बिखरी हुई पटकथा इसे उबाऊ बनाती है। इसका मूल कॉन्सेप्ट आकर्षक है और इसके इर्द-गिर्द बुने गए कुछ सीन्स, खासकर प्री-क्लाइमैक्स बढ़िया काम करते हैं। मारुति की बिखरी हुई पटकथा और खराब एडिटिंग फिल्म को कमजोर बनाती है।

ये भी पढ़ें... The Raja Saab Review: कमज़ोर प्रभास तो दमदार संजय दत्त, जानिए कैसी है हॉरर कॉमेडी 'द राजा साब'?

36
द राजा साब देखकर क्या बोले लोग

अय्यपन नाम के यूजर ने लिखा- घटिया विज़ुअल इफेक्ट, कमजोर पटकथा, डरावनी भी नहीं, बहुत लंबी फिल्म और घिसी-पिटी कहानी। प्रभास ने इस तरह की स्क्रिप्ट क्यों चुनी, वो अब पैन-इंडिया स्टार हैं, फिर भी इस तरह की फिल्म कर रहे हैं। निराशाजनक। सैलू नाम के यूजर ने लिखा- घिटी-पिटी कहानी पर फिल्म बना दी, ना ढंग की कॉमेडी और ना ही ये हॉरर मूवी लगती है। एक यूजर ने लिखा- द राजा साहब का आइडिया रोमांचक था, लेकिन इसे ढंग से पेश करने में मेकर्स नाकाम रहे। प्रभास ने कॉमेडी और इमोशनल के साथ अपना रोल बखूबी निभाया, लेकिन जबरदस्ती की कॉमेडी, रोमांस और हॉरर की कमी ने बेकार कर दिया। अब #स्पिरिट का इंतजार कीजिए।

46
फिल्म द राजा साब पर रिएक्शन

सीजू नाम के यूजर ने लिखा- #TheRajaSaab एक बेहद निराशाजनक फिल्म है जो प्रभास अभिनीत फिल्म से जुड़ी भारी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती। टीजर ने जहां हॉरर-कॉमेडी ट्विस्ट के साथ मारुति ब्रांड की मनोरंजक फिल्म का वादा किया था, वो खरा नहीं उतर पाया। सबसे बड़ी खामी इसकी लेखन शैली में है। कहानी कमजोर है, शुरू से ही अनुमान लगाने लायक है और पुराने घिसे-पिटे तरीकों पर बहुत निर्भर करती है। पटकथा बिखरी हुई है, जबरदस्ती की कॉमेडी और शोरगुल वाले डरावने सीन्स के बीच झूलती रहती है, जो न तो हंसाते हैं और न ही रोंगटे खड़े करती है।

56
फिल्म द राजा साब के बारे में

रिपोर्ट्स की मानें तो द राजा साब की कहानी एक लालची आदमी की है, जो अपने दादा का पुश्तैनी घर बेचना चाहता है, जिसमें डार्क सुपरनेचुरल सीक्रेट्स छुपे हैं। फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, बोमन ईरानी, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार और जरीना वहाब लीड रोल में हैं।

66
द राजा साब डे 1 कलेक्शन प्रिडिक्‍शन

फिल्म द राजा साब को एक साथ तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है। इसका निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री और आईवी एंटरटेनमेंट ने किया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि मूवी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50-60 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। इसका बजट 300 करोड़ है।

ये भी पढ़ें... Prabhas की 5 बॉक्स ऑफिस फोड़ने वाली फिल्में, कमाए इतने बन जाए धुरंधर जैसी 30 मूवी

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories