Prabhas की 5 बॉक्स ऑफिस फोड़ने वाली फिल्में, कमाए इतने बन जाए धुरंधर जैसी 30 मूवी
प्रभास की फिल्म द राजा साब शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। डायरेक्टर मारुति की ये हॉरर कॉमेडी एक्शन फिल्म है। इसी बीच आपको प्रभास की 5 सबसे कमाऊ फिल्मों के बारे में बता रहे हैं। इनकी कमाई इतनी है कि इस रकम में धुरंधर जैसी 30 मूवी बन सकती हैं।

फिल्म बाहुबली 2: द कंक्लूजन
2015 में आई प्रभास की फिल्म बाहुबली 2: द कंक्लूजन को एसएस राजामौली ने डायरेक्ट किया था। इसमें राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, तमन्ना लीड रें में थे। 250 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने 1814 करोड़ का बिजनेस किया था।
फिल्म कल्कि 2898 एडी
2024 में आई प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस फोड़कर रख दिया था। डायरेक्टर नाग अश्विन की इस फिल्म में प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे। 550 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने 1052.5 करोड़ कमाए थे।
ये भी पढ़ें... Vijay v/s Prabhas: कौन बॉक्स ऑफिस किंग, दोनों की TOP 5 फिल्मों की कमाई में कितना अंतर
फिल्म सालार
प्रभास की फिल्म सालार 2023 में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर प्रशांत नील की इस मूवी में पृथ्वीराज सुकुमार और श्रुति हासन लीड रोल में थे। 300 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस ने 623 करोड़ कमाए थे।
फिल्म बाहुबली: द बिगिनिंग
2015 में आई प्रभास की बाहुबली: द बिगिनिंग ने तो रिलीज के साथ ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया था। डायरेक्टर एसएस राजामौली की इस फिल्म में प्रभास के साथ अनुष्का शेट्टी, तमन्ना, राणा दुग्गबाती थे। 180 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने 602 करोड़ का कारोबार किया था।
फिल्म साहो
प्रभास की फिल्म साहो 2019 में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर सुजीत की मूवी में श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी लीड रोल में थे। 350 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 442 करोड़ का कलेक्शन किया था।
ये भी पढ़ें... 4 साल से नहीं आई Toxic स्टार यश की कोई फिल्म, 2026-2027 में इन 5 मूवी से करेंगे धमाका