Vijay v/s Prabhas: कौन बॉक्स ऑफिस किंग, दोनों की TOP 5 फिल्मों की कमाई में कितना अंतर
सुपरस्टार थलापति विजय और प्रभास इन दिनों अपनी-अपनी फिल्में जन नायगन और द राजा साब को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। प्रभास की फिल्म तो 9 जनवरी को रिलीज हो रही है। वहीं, विजय की फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया है। फिलहाल इसकी नई डेट रिवील नहीं हुई है।

थलापति विजय वर्सेस प्रभास
थलापति विजय और प्रभास दोनों ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टॉप स्टार हैं। दोनों की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। दोनों स्टार अपनी-अपनी फिल्म जन नायगन और राजा साब को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी मौके पर आपको दोनों स्टार की टॉप 5 फिल्में और उनका बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बता रहे हैं।
थलापति विजय की टॉप फिल्में
सबसे पहले बात करते हैं थलापति विजय की। उनके करियर की टॉप 5 सबसे कमाऊ फिल्में लियो (618 करोड़), द ग्रेस्ट ऑफ ऑल टाइम (460.3 करोड़), बिगिल(304 करोड़), वारिसु (303 करोड़), मर्सेल (257 करोड़) हैं।
ये भी पढ़ें... 4 साल से नहीं आई Toxic स्टार यश की कोई फिल्म, 2026-2027 में इन 5 मूवी से करेंगे धमाका
विजय की टॉप फिल्मों की कमाई कितनी
विजय की टॉप फिल्मों की कुल कमाई की बात करें तो वो 1942 करोड़ है। बता दें कि उनके करियर की सबसे कमाऊ फिल्म लियो है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 618 करोड़ कमाए थे। अब उनकी आखिरी फिल्म जन नायगन रिलीज के लिए तैयार है। ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि ये मूवी तगड़ी कमाई करेंगी।
प्रभास की टॉप फिल्में
प्रभास की टॉप फिल्मों की बात करें तो उनके करियर की सबसे कमाऊ फिल्में बाहुबली 2 (1814 करोड़), कल्कि 2898 एडी (1052 करोड़), सालार (623 करोड़), बाहुबली (602 करोड़), साहो (442 करोड़) हैं।
प्रभास की टॉप फिल्मों की कमाई
प्रभास की टॉप 5 फिल्मों की कमाई की बात करें तो वो 4533 करोड़ है। इस आंकड़े को देखकर ये कहा जा सकता है कि विजय से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की जलवा रहा है। वहीं, प्रभास की फिल्म द राजा साब का क्रेज भी देखने को मिल रहा है, जो 9 जनवरी को रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें... 2026 का पहला सबसे बड़ा क्लैश, BOX OFFICE पर भिड़ेंगे 2 सुपरस्टार-कौन पड़ेगा भारी?