Prashant Tamang की आखिरी फिल्म कौन सी-कब होगी रिलीज, बॉलीवुड सुपरस्टार संग आएंगे नजर

Published : Jan 12, 2026, 02:21 PM IST

इंडियन आइडल 3 के विनर सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का हाल ही में दिल्ली में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को दार्जिलिंग में हुआ। प्रशांत को अंतिम विदाई देने हजारों की संख्या में फैन्स पहुंचे। बता दें कि वे कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। 

PREV
16
एक्टर-सिंगर प्रशांत तमांग

एक्टर-सिंगर प्रशांत तमांग ने 11 जनवरी को दिल्ली स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। उनके निधन से इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें लगातार श्रद्धांजलि दे रहें हैं। वे अपने पीछे पत्नी गीता थापा और बेटी छोड़ गए हैं। आइए जानते हैं कि उनके करियर और आखिरी फिल्म के बारे में।

ये भी पढ़ें... Indian Idol Winner Prashant Tamang की मौत कैसे हुई? पत्नी ने बताई असली वजह

26
प्रशांत तमांग का करियर

प्रशांत तमांग एक बेहतरीन सिंगर थे। उन्होंने सिंगर के तौर अपने करियर की शुरुआत की थी। वे इंडियन आइडल सीजन 3 के विनर रहे थे। गाने के साथ उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में भी हाथ आजमाया। उन्होंने कई फिल्मों के साथ वेब सीरीज में भी काम किया।

36
प्रशांत तमांग की फिल्में-वेब सीरीज

प्रशांत तमांग वेब सीरीज पाताल लोक 2 का हिस्सा थे। उन्होंने कई नेपाली फिल्मों में काम किया था। वे किना माया मां, निशानी, परदेसी, ये माया हनाइमा जैसी फिल्मों में नजर आए। फैन्स उनकी अदायगी के दीवाने थे।

46
प्रशांत तमांग की आखिरी फिल्म कौन सी

प्रशांत तमांग की आखिरी फिल्म का नाम बैटल ऑफ गलवान है। सलमान खान और चित्रागंदा सिंह के लीड रोल वाली ये फिल्म 17 अप्रैल 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के डायरेक्टर अपूर्व लाखिया है। मूवी सलमान के होम प्रोडक्शन एसके फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है। 

56
बैटल ऑफ गलवान टीम के साथ प्रशांत तमांग

प्रशांत तमांग ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम पर बैटल ऑफ गलवान टीम के साथ फोटो शेयर की थी। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा था- द बैटल ऑफ गलवान टीम, #thebattleofgalwan #skf #salmankhan #apurvalakhia #thaicrews #fighters.

66
बैटल ऑफ गलवान का टीजर

आपको बता दें कि सलमान खान के जन्मदिन यानी 27 दिसंबर को फिल्म बैटल ऑफ गलवान का टीजर किया गया था। प्रशांत तमांग ने इस टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। उनकी पोस्ट पर फैन्स ने कमेंट्स भी किए थे।

ये भी पढ़ें... Battle Of Galwan के लिए सलमान खान ने ली मोटी फीस, बाकी स्टार्स को मिली इतनी रकम

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories