गोवा बीच पर Rubina Dilaik का बिकिनी शूट, हॉट वीडियो से हटेंगी नहीं निगाहें, अभिनव के साथ दिए इंटीमेट पोज

रुबीना ने गोवा से कई शानदार तस्वीरें साझा की हैं, जहां वह बिकनी में स्विमिंग पूल में अपने समय का आनंद लेती नजर आ रही हैं। इस सेट के लिए रुबीना ने वर्डी कैप्शन को मिस करने का फैसला किया है। उन्होंने कैप्शन में सिर्फ एक बिकिनी और पिंक हार्ट इमोजी लगाया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Rubina Dilaiks bikini shoot at Goa Beach : इस गर्मी में गोवा से बेहतरीन ट्रिप कोई हो सकता है क्या ? गोवा के शानदार तटों पर आनंद लेने और पूल में डुबकी लगाने का यह सही समय हो सकता है। गोवा बीच डेस्टिनेशन से रुबीना दिलाइक ने वेकेशन पिक्स शेयर की हैं। एक्ट्रेस अपने गेटअवे की कई फोटोज से अपने फैंस को रोमांचित कर रही हैं। 

रुबीना ने गोवा से कई शानदार तस्वीरें साझा की हैं, जहां वह बिकनी में स्विमिंग पूल में अपने समय का आनंद लेती नजर आ रही हैं। इस सेट के लिए रुबीना ने वर्डी कैप्शन को मिस करने का फैसला किया है। उन्होंने कैप्शन में सिर्फ एक बिकिनी और पिंक हार्ट इमोजी लगाया है। 
 

Latest Videos

नो फिल्टर लुक से मचाया कोहराम
रुबीना दिलाइक के "नो फिल्टर" लुक को देखने का यही मौकाहै। यह उनके बीच हॉलिडे की पिक्स और वीडियो हैं। यहां, रुबीना ब्लैक बिकिनी टॉप और टैन लोअर्स में अपनी "नो फिल्टर" स्किन फ्लांट करते दिख रही हैं।
 

 गोवा ट्रिप की शेयर की पिक्स
रुबीना दिलाइक ने अप्रैल में अपने गोवा ट्रिप से कई तस्वीरें और वीडियो  शेयर किए है। इस दौरान उन्हें एक्टर पति  अभिनव शुक्ला के साथ देखा गया था। इन तस्वीरों को देखकर आपकी नजरें इन पर से हटेंगी नहीं। 

अभिनव शुक्ला के साथ दिखी जबरदस्त कैमेस्ट्री
पेश है रुबीना दिलाइक की गोवा डायरी से कुछ तस्वीरें जिनमें उनके पति अभिनव शुक्ला हैं। तस्वीरों में, सेलिब्रिटी कपल एक टेबल पर बैठा है और क्वालिटी टाइम चैट कर रहा है, इस दौरान दोनों ड्रिंक्स शेयर कर रहे हैं, कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। कैप्शन में लिखा है, "मैं हर पल आपको देखकर अपना आशीर्वाद गिनता हूं।"

देखें ये अभिनव शुक्ला के साथ ये अंदाज-

रुबीना दिलाइक का समुद्र, समुद्र तटों के लिए प्यार कोई नया नहीं है। वो अक्सर ऐसी हॉट पिक्स और वीडियो शेयर करती रहती हैं।  इस वीडियो को देखें और आप खुद समझ जाएंगे कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं।
 


 

और पढ़ें...

55 साल पुराने दोस्त की अंतिम विदाई में इमोशनल हुए उस्ताद जाकिर हुसैन, उन्हें लपेटे तिरंगे को सीने से लगा लिया

पंडित शिवकुमार शर्मा के अंतिम संस्कार से आई उस्ताद जाकिर हुसैन की ऐसी फोटो कि देखकर नहीं रुक रहे लोगों के आंसू

Shivkumar Sharma : जब बॉलीवुड के इस महान संगीतकार की जेब में बचा था सिर्फ एक आना, खाने के लिए भी कुछ नहीं था

पर्दे पर दिखेगी वीर योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य की कहानी , जयंती पर रिलीज हुआ फिल्म का मोशन पोस्टर

'धाकड़' को लेकर सलमान ने जो लिखा, वह देख इमोशनल हुईं कंगना, बोलीं- अब नहीं कहूंगी कि इंडस्ट्री में अकेली हूं

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा