
सलमान खान के भाई सोहेल खान संग 20 से ज्यादा साल की शादी खत्म होने के बाद सीमा सजदेह ने अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर खुलकर बात की है। 1998 में शादी के बंधन में बंधे सीमा और सोहेल ने साल 2022 में आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया था। दोनों अपने दो बेटों निर्वाण और योहान की परवरिश मिलकर कर रहे हैं और अलग होने के बावजूद परिवार के तौर पर जुड़े हुए हैं। हाल ही में एक बातचीत के दौरान सीमा ने बताया कि कैसे उम्र, समय और सोच में आए बदलावों ने उनके रिश्ते को प्रभावित किया।
सीमा सजदेह के मुताबिक़ जब उनकी शादी हुई थी, तब उनकी उम्र काफी कम थी। उन्होंने ऊषा खाकड़े प्रोडक्शंस से बातचीत में कहा, "शादी के वक्त मैं सिर्फ 22 साल की थी। हम दोनों बहुत छोटे थे और यह नहीं समझ पाए थे कि समय के साथ लोग और उनकी प्राथमिकताएं बदल जाती हैं। जैसे-जैसे हम बड़े हुए, हमारी सोच अलग-अलग दिशाओं में बढ़ती चली गई। एक वक्त के बाद हमें लगा कि हम पति-पत्नी से ज्यादा अच्छे दोस्त हैं। "
सीमा ने यह भी साफ किया कि अलग होने का फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया गया था। उनका कहना है कि घर के माहौल में शांति बनाए रखना सबसे जरूरी था। बकौल सीमा , "रोज़-रोज़ की खिट-पिट से बेहतर था अलग हो जाना। हम घर का माहौल खराब नहीं करना चाहते थे। हम पति-पत्नी के तौर पर अलग हुए, लेकिन आज भी एक परिवार हैं। सोहेल मेरे बच्चों के पिता हैं और यह रिश्ता कभी नहीं बदल सकता।"
तलाक के इमोशनल असर को लेकर सीमा ने माना कि यह दौर उनके और बच्चों के लिए आसान नहीं था। उन्होंने स्वीकार किया कि इस फैसले के बाद वे डिप्रेशन में भी गईं। वे कहती हैं, "कोई भी महिला तलाक का सपना नहीं देखती। मुझे और बच्चों को इस सच्चाई को स्वीकार करने में वक्त लगा। हमने कई साल इस फैसले पर सोचा और बच्चों के लिए सही समय का इंतज़ार किया।"
जब सीमा से पूछा गया कि इस रिश्ते के टूटने की ज़िम्मेदारी किसकी थी, तो उन्होंने किसी एक को दोष देने से इनकार कर दिया और कहा, "रिश्ता दो लोगों से बनता है और दोनों ही इसके लिए जिम्मेदार होते हैं। इसमें किसी एक की गलती नहीं थी। हम शादी के वक्त खुद बच्चे थे।" बातचीत में तलाक के बाद ज़िंदगी में आए बदलावों पर बात करते हुए सीमा ने बताया कि उन्हें कई नई चीज़ें सीखनी पड़ीं।उन्होंने कहा, "मैं अकेलेपन से डरती थी। मोबाइल बिल, बैंकिंग, फाइनेंस—इन सबकी मुझे कोई जानकारी नहीं थी। पहले ये सब मेरे पिता संभालते थे और शादी के बाद सोहेल।"
सीमा ने बताया कि अब वे खुद इंश्योरेंस, फाइनेंशियल प्लानिंग और बिज़नेस पर फोकस कर रही हैं। वे कहती हैं, "एक सिंगल वुमन के तौर पर अब मुझे अपने बच्चों, अपने काम और हर ज़िम्मेदारी को खुद संभालना है। तलाक ने मुझे टाइम मैनेजमेंट सिखाया, क्योंकि अब बच्चों के साथ हमारा समय बराबर बंटा हुआ है।" फिलहाल सीमा सजदेह अपनी निजी ज़िंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं और विक्रम आहूजा के साथ रिश्ते में हैं, जिनसे उनकी सगाई भी हो चुकी थी। बदलते हालात के बावजूद सीमा अपने परिवार और प्रोफेशनल ज़िम्मेदारियों को प्राथमिकता दे रही हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।