O'Romeo Trailer: सनकी गैंगस्टर शाहिद कपूर दिखे खूंखार, 3.08 मिनट के ट्रेलर में 2 धांसू डायलॉग

Published : Jan 21, 2026, 03:17 PM IST

शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड मूवी ओ रोमियो का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ। सामने आया ट्रेलर मारधाड़ और एक्शन से भरा पड़ा है। पूरे ट्रेलर में शाहिद छाए हुए है। डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की ये फिल्म वेलेंटाइन डे पर 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

PREV
17
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो

शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है। फैन्स इस मूवी की रिलीज का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए मूवी का ट्रेलर रिलीज किया, जो काफी धमाकेदार हैं। 

27
कैसा है फिल्म ओ रोमियो का ट्रेलर

ओ रोमियो के ट्रेलर में रोमांस के साथ भरपूर एक्शन भी देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में देख सकते हैं शाहिद कपूर एक सनकी गैंगस्टर का रोल प्ले कर रहे हैं। वो एक बेरहम शख्स है, जो लोगों मारता है और उसके बाद डांस करता है। पूरे ट्रेलर में शाहिद का खूंखार अंदाज देखने को मिल रहा है। साथ ही वे रोमांटिक भी नजर आए।

37
ओ रोमियो में तृप्ति डिमरी का जलवा

ओ रोमियो के ट्रेलर में तृप्ति डिमरी का जलवा भी देखने को मिल रहा है। वे रोमांटिक के साथ खूंखार भी नजर आईं। वहीं, ट्रेलर में माधुरी दीक्षित के मशहूर गाने 'धक-धक करने लगा' पर शाहिद गुंडों की जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं। दिशा पाटनी के साथ शाहिद का एक धमाकेदार आइटम नंबर भी देखने को मिल रहा है।

47
ओ रोमियो ट्रेलर में शाहिद कपूर का डायलॉग

ओ रोमियो के ट्रेलर में शाहिद कपूर का एक जबरदस्त डायलॉग है। वे कहते हैं- उस्तरा से पंगा नहीं लेने का, शरीर से आत्मा काटकर ले जाता है। एक बार वो लकीर पार हुई और अंदर हमेशा के लिए एक हैवान पैदा हो जाता है। एक और जोरदार डायलॉग है- हमारी तो मोहब्बत भी महंगी है, पर तुमने रंजीश खरीद ली।

57
फिल्म ओ रोमियो की स्टार कास्ट

डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म ओ रोमयो में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। इनके साथ नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, अरुणा ईरानी, फरीदा जलाल और अविनाश तिवारी जैसे कलाकार भी हैं। 

67
कब रिलीज होगी फिल्म ओ रोमियो

फिल्म ओ रोमयो 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। फिल्म को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। इसका स्क्रीनप्ले रोहन नरुला और विशाल भारद्वाज ने लिखा है।

77
गैंगस्टर हुसैन उस्तरा पर बनी है फिल्म ओ रोमियो

फिल्म ओ रोमियो की कहानी हुसैन उस्तरा नाम के एक गैंगस्टर की जिंदगी पर बनी है, जो मुंबई में कभी राज किया करता था। कहा जाता है कि हुसैन उस्तरा कभी दाउद इब्राहिम के साथ अपनी दुश्मनी को लेकर खूब मशहूर हुआ था। मुंबई के पायधुनी इलाके में हुसैन उस्तरा का राज हुआ करता था। इसी किरदार को शाहिद कपूर फिल्म में प्ले कर रहे हैं। नीचे देखें फिल्म का ट्रेलर वीडियो…

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories