सनी देओल की बल्ले-बल्ले, Border 2 ने CBFC सर्टिफिकेट मिलते ही बनाया ये धुरंधर रिकॉर्ड

Published : Jan 21, 2026, 01:11 PM IST

सनी देओल की बॉर्डर 2 की रिलीज को महज 2 दिन बाकी है और इसकी एडवांस बुकिंग भी शानदार हो रही है। इसने रिलीज से पहले ही 6 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसी बीच मूवी से जुड़ी एक जोरदार अपडेट सामने आ रही है। बता दें कि मूवी 23 जनवरी को रिलीज होगी।

PREV
16
सनी देओल की बॉर्डर 2 का धमाका

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 रिलीज से पहले ही एक के बाद एक धमाका कर रही है। एक तरफ जहां फिल्म की एडवांस बुकिंग धमाकेदार हो रही है, वहीं खबर आ रही है कि मूवी को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल गया है। 

26
बिना कट लगे मिला बॉर्डर 2 को सर्टिफिकेट

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के पास भेजा गया था, जहां पर इसे U/A 13+ का सर्टिफिकेट मिला है। बताया जा रहा है कि फिल्म को बिना किसी कट के सेंसर बोर्ड ने पास किया है।

ये भी पढ़ें... Border वाले साल की 10 कमाऊ फिल्में, सनी देओल का धमाका-5 सुपरस्टार को दी पटखनी

36
बॉर्डर 2 का रन टाइम कितना

आपको बता दें का डायरेक्टर अनुराग सिंह की फिल्म बॉर्डर 2 का रन टाइम 3 घंटे 16 मिनट है, जिससे ये बॉलीवुड की सबसे लंबी वॉर फिल्मों से एक बन गई है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। फिल्म को अनुराग ने करीब 150-250 करोड़ के बजट में तैयार किया है। 

46
बॉर्डर 2 में कौन किसी रोल में

फिल्म बॉर्डर 2 में सनी देओल भारतीय सेना की 6वीं सिख रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर का रोल कर रहे हैं। वरुण धवन मेजर होशियार सिंह दहिया, दिलजीत फ्लाइंग जनरल ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों और अहान शेट्टी लेफ्टिनेंट कमांडर एमएस रावत के किरदार में नजर आएंगे।

56
बॉर्डर 2 एडवांस बुकिंग

फिल्म बॉर्डर 2 की एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म के ऑल इंडिया में अभी तक 108441 टिकिट बिक चुके हैं। फिल्म ने बिना ब्लॉक सीटों के 3.48 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, वहीं ब्लॉक सीटों के साथ रिलीज से पहले इसकी कमाई 6.73 करोड़ हो गई हैं।

66
कब रिलीज होगी बॉर्डर 2

डायरेक्टर अनुराग सिंह की फिल्म बॉर्डर 2 गणतंत्र दिवस के मौके पर 23 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सनी देओल लीड रोल प्ले कर रहे हैं। उनके साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा, आन्या सिंह, मोना सिंह, मेधा राणा भी हैं।

ये भी पढ़ें... Border 2 Ticket Price: इतने में बिक रही सनी देओल की मूवी टिकिट, जानें एक की कीमत कितनी

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories