200 करोड़ की फिल्म की रिलीज मुश्किल में, इस सुपरस्टार ने लौटा दी फीस

Published : Jun 05, 2025, 03:58 PM IST
200 करोड़ की फिल्म की रिलीज मुश्किल में, इस सुपरस्टार ने लौटा दी फीस

सार

12 जून को रिलीज़ होने वाली 200 करोड़ के बजट वाली एक स्टार की फिल्म अनिश्चितकाल के लिए टल गई है। बताया जा रहा है कि इसकी वजह पैसों की तंगी है और खुद स्टार ने अपनी फ़ीस वापस करने का फ़ैसला किया है।

दक्षिण भारत के एक सुपरस्टार की 200 करोड़ रुपये के बजट वाली फिल्म 12 जून को रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन, रिलीज़ से एक हफ़्ते पहले ही फिल्म के VFX समेत कुछ काम पैसे की तंगी की वजह से अधूरे रह गए हैं। इसीलिए, खबर है कि स्टार ने अपनी एडवांस फ़ीस वापस कर दी है।

'हरि हर वीर मल्लू' नाम की इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। फिल्म की टीम ने 12 जून को रिलीज़ डेट का ऐलान किया था। लेकिन, अब खबर है कि रिलीज़ डेट अनिश्चितकाल के लिए टल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, VFX का काम पूरा ना होना और पैसों की तंगी इसकी वजह है। इस बीच, हीरो पवन कल्याण ने अपनी 11 करोड़ की एडवांस फ़ीस वापस करने का फ़ैसला किया है।

इस फिल्म को कृष जगर्लामुडी और ज्योति कृष्ण डायरेक्ट कर रहे हैं। निधि अग्रवाल इसमें हीरोइन हैं। ज्ञान शेखर वी.एस. इसके सिनेमैटोग्राफर हैं। निक पॉवेल एक्शन डायरेक्टर हैं। ए. दयाकर राव 200 करोड़ के बजट में इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म मेगा सूर्य प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है। एम.एम. कीरवाणी इसके म्यूज़िक डायरेक्टर हैं। खबर है कि अर्जुन रामपाल, नरगिस फाखरी, आदित्य मेनन, पूजिता पोननाडा जैसे कलाकार भी इस फिल्म में हैं।

पवन कल्याण की पिछली फिल्म 'भीमला नायक' थी। ये मलयालम की सुपरहिट फिल्म 'अय्यप्पनम कोशियुम' का तेलुगु रीमेक थी। सागर के. चंद्र ने इसे डायरेक्ट किया था। सूर्यदेवरा नागा वंशी इसके प्रोड्यूसर थे। फिल्म सितारा एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले बनी थी। त्रिविक्रम श्रीनिवास ने इसके डायलॉग लिखे थे। पवन कल्याण ने बिजू मेनन वाला 'अय्यप्पन नायर' का रोल किया था, जबकि पृथ्वीराज का रोल राणा दग्गुबाती ने किया था। नित्या मेनन पवन कल्याण के अपोजिट थीं। रवि के. चंद्रन सिनेमैटोग्राफर थे और थमन ने म्यूज़िक दिया था। राम लक्ष्मण एक्शन डायरेक्टर थे। सच्य द्वारा निर्देशित 'अय्यप्पनम कोशियुम' में दोनों लीड रोल को बराबर महत्व दिया गया था, लेकिन तेलुगु वर्जन में पवन कल्याण के रोल को ज़्यादा प्रमुखता दी गई थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?