'माइकलप्पन' का जलवा बरकरार: 500cr. के क्लब में शामिल होने के लिए चाहिए 40cr

मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मम्मूटी ने अपनी फिल्मों के दम पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। कोविड के बाद रिलीज हुई उनकी 11 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।

लयालम सिनेमा के प्रिय अभिनेता मम्मूटी अपनी शानदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। अपने लंबे फ़िल्मी करियर में उन्होंने कई अलग-अलग किरदार निभाए हैं और मलयालम सिनेमा के एक बड़े सितारे बन गए हैं। उन्होंने दर्शकों को अनगिनत हिट फ़िल्में दी हैं। 72 साल की उम्र में भी वह युवा कलाकारों को टक्कर देते हुए अपने अभिनय से केरल और सिनेमा प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। इसी बीच कोविड के बाद रिलीज हुई उनकी फिल्मों के कलेक्शन के आंकड़े सामने आए हैं. 

साउथ इंडियन बॉक्स ऑफिस ने उनकी 11 फिल्मों के आंकड़े जारी किए हैं। इन फिल्मों का हिट रेश्यो 82% है। महामारी के बाद सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली मम्मूटी की फिल्म 'भीष्मपर्वम' है। अमल नीरद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मम्मूटी ने माइकलप्पन का किरदार निभाया था। इस फिल्म ने 88.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

Latest Videos

टर्बो- 73 करोड़ 
भ्रमयुगम - 58.8 करोड़ 
काथल द कोर - 15 करोड़ 
कन्नूर स्क्वॉड - 83.65 करोड़ 
क्रिस्टोफर - 11.25 करोड़ 
नन्पकल नेरथु मयक्कम - 10.2 करोड़ 
रॉशॉक - 39.5 करोड़ 
सीबीआई 5 - 36.5 करोड़ 
भीष्मपर्वम - 88.1 करोड़ 
वन - 15.5 करोड़ 
द प्रीस्ट - 28.45 करोड़ 

यह मम्मूटी की उन 11 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है। इस तरह महामारी के बाद मम्मूटी की फिल्मों ने कुल 460 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब 40 करोड़ रुपये और कमाते ही मम्मूटी 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएंगे. 

बता दें कि मम्मूटी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'टर्बो' है। वैशाख द्वारा निर्देशित इस फिल्म की पटकथा मिथुन मनुअल थॉमस ने लिखी है। तेलुगु स्टार सुनील, कन्नड़ अभिनेता और निर्देशक राज बी शेट्टी ने भी फिल्म में अहम भूमिकाएँ निभाई हैं। ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही इस फिल्म के कार चेजिंग सीन्स को काफी सराहना मिल रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna