naga chaitanya sobhita dhulipala engagement. नागा चैतन्य गर्लफ्रेंड शोभिता धूलिपाला से सगाई कर ली है। इसी बीच खबर आई कि उन्होंने इंगेजमेंट से पहले अपनी एक्स पत्नी सामंथा की सारी फोटोज डिलीट कर दी हैं। जानते हैं क्या है सच…
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के स्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) अपनी गर्लफ्रेंड शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) से सगाई कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नागा-शोभिता 8 अगस्त गुरुवार को इंगेजमेंट की। सगाई के फंक्शन नागा के हैदराबाद वाले घर पर हुए। इसी बीच खबर आ रही है कि सगाई से पहले नागा ने अपनी पुरानी यादों को मिटाते हुए एक्स पत्नी सामंथा रुथ प्रभु की सारी फोटोज अपने इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी हैं। आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, नागा के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो अभी भी सामंथा की देखी जा सकती है।
नागा चैतन्य-शोभिता धूलिपाला इंटीमेट इंगेजमेंट सेरेमनी
रिपोर्ट्स की मानें तो नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की सगाई बेहद प्राइवेट सेरेमनी रही। इसमें सिर्फ परिवारवाले ही शामिल हुए। नागा के हैदराबाद वाले घर पर सगाई की रस्म पूरी की गई। नागा के पिता सुपरस्टार नागार्जुन बेटे की सगाई की फोटोज शेयर कर रिश्ते की घोषणा की। आपको बता दें कि नागा-शोभिता एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार साथ में टाइम स्पेंड करते देखा जा चुका है। इतना ही नहीं दोनों विदेश में साथ में वेकेशन भी मना चुके हैं। हालांकि, कपल ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।
नागा चैतन्य-सामंथा रुथ प्रभु लव स्टोरी
बात नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु के रिश्ते की करें तो दोनों की मुलाकात फिल्म ये माया चेस्वे के सेट पर 2009 में हुई थी। साथ में काम करते-करते दोनों अच्छे दोस्त बन गए। सेट पर दोनों के बीच बॉन्डिंग देखकर इनके अफेयर की खबरें भी खूब उड़ी। 2016 में साथ में वेकेशन पर गए नागा ने सामंथा को प्रपोज किया और कपल 2017 में शादी के बंधन में बंध गए। नागा-सामंथा ने ग्रैंड वेडिंग की और जमकर पैसा खर्च कियाा। उस दौरान दोनों की शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं। हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक पाया और तलाक हो गया।
ये भी पढ़ें...
इतनी बड़ी हो गई ऋतिक रोशन की Koi Mil Gaya की बच्चा पार्टी,1 TOP हीरोइन
कैसे शुरू हुई थी नागा चैतन्य-सामंथा की लव स्टोरी,क्यों खत्म हुआ रिश्ता