नागा चैतन्य-शोभिता धूलिपाला सगाई, जानें कब-कहां होगी साउथ स्टार की इंगेजमेंट

Published : Aug 08, 2024, 09:18 AM IST
Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Engagement

सार

Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Engagement. खबरों की मानें तो नागा चैतन्य-शोभिता धूलिपाला ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि कपल गुरुवार 8 अगस्त को सगाई करने जा रहा है। ये सगाई नागा के घर पर होगी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि साउथ फिल्मों के सुपरस्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) दोबारा शादी करने के मूड में नजर आ रहे हैं। ऐसी खबरें हैं कि वे गुरुवार 8 अगस्त को अपनी गर्लफ्रेंड शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) से सगाई करने जा रहे हैं। सगाई की रस्म नागा चैतन्य के घर पर होगी। इतना ही नहीं कहा तो ये जा रहा है कि सगाई के बाद सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) अपने बेटे और होने वाली बहू की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे। आपको बता दें कि फैमिली से जुड़े एक विश्वसनीय सूत्र ने इस खबर की पुष्टि की है, जिससे फैन्स का एक्साइटमेंट दोगुना हो गया है। आपको बता दें कि नागा तलाकशुदा हैं।

नागा चैतन्य-सामंथा रुथ प्रभु का तलाक

नागा चैतन्य, जिन्होंने कुछ साल पहले सामंथा रुथ प्रभु को तलाक दिया था, शोभिता धूलिपाला के साथ अपने रिश्ते को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी पब्लिकली अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है, लेकिन कपल को अक्सर एक साथ देखा गया है और इसी से इनके अफेयर की खबरों से जोर पकड़ा। इसी साल जून में दोनों को यूरोप में साथ में वेकेशन मनाते देखा गया था। इस दौरान एक फोटो भी वायरल हुई थी, जिसमें नागा और शोभिता साथ में वाइन पीते नजर आ रहे थे। इसी के बाद से ही दोनों के रिश्तों को लेकर और ज्यादा अफवाह फैली थी। बता दें कि कपल 2021 से एक-दूसरे को डेट कर रहा है। दिलचस्प बात यह भी सामने आई है कि नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन कथित तौर पर शादी के बारे में एक नोट जारी करने की प्लानिंग बना रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि सगाई की फोटोज शुक्रवार को शेयर की जाएंगी।

नागा चैतन्य-सामंथा रुथ प्रभु की शादी

नागा चैतन्य-सामंथा रुथ प्रभु ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2017 में धूमधाम से शादी की थी। दोनों ने डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। दोनों ने पहले व्हाइट वेडिंग की थी और फिर हिंदू रीति-रिवासज से शादी के बंधन में बंधे थे। कपल की शादी के खूब चर्चे हुए थे। हालांकि, शादी ज्यादा दिन टिक नहीं पाई और कपल 2021 में अलग हो गए। तलाक के बाद सामंथा डिप्रेशन में चल गई थी और इससे उभरने के लिए उन्हें काफी वक्त लगा था। फिलहाल दोनों ही अपने-अपने काम में बिजी है।

ये भी पढ़ें...

इस फूड में छुपा है 42 साल के अल्लू अर्जुन की सॉलिड बॉडी का सीक्रेट

विनेश फोगाट की बहनों पर बनी इस फिल्म ने मचाया था कोहराम, कमाए 2000Cr+

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी