'दृश्यम' के एक्टर ने 4 साल की बच्ची पर डाली गलत नज़र, अब छुपता फिर रहा

Published : Aug 05, 2024, 10:08 PM ISTUpdated : Aug 05, 2024, 10:54 PM IST
Koottickal Jayachandran

सार

मलयालम फिल्मों के कॉमेडियन कूट्टिकल जयचंद्रन पर चार साल की बच्ची के यौन शोषण का आरोप लगा है। पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जयचंद्रन की तलाश जारी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलयालम फिल्मों के पॉपुलर कॉमेडियन कूट्टिकल जयचंद्रन (Koottickal Jayachandran) पर चार साल की बच्ची का यौन शोषण करने का आरोप लगा है और वे अब छुपते फिर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने जयचंद्रन के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। कसाबा पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि कूट्टिकल जयचंद्रन पर अपने रिश्तेदार के घर में चार साल की बच्ची के सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा है, जिसके बाद वे कहीं छुप गए हैं। यहां तक कि उनका मोबाइल भी बंद आ रहा रहा है।

कूट्टिकल जयचंद्रन की तलाश में पुलिस ने मारे छापे

बताया जा रहा है कि पुलिस ने कूट्टिकल जयचंद्रन की तलाश उनके घर में की। उनके दोस्तों और रिश्तेदारों के घर जाकर भी पुलिस ने सर्चिंग की। लेकिन वे नहीं मिले। उनका मोबाइल फोन बंद आ रहा है और पुलिस को अब तक उनके ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इससे पहले पीड़ित बच्ची के रिश्तेदारों ने शिकायत की थी कि पुलिस इस मामले में एक्शन लेने में देरी कर रही है। उन्होंने इस मामले में स्टेट पुलिस चीफ और कमिश्नर से दखल देने का अनुरोध किया था।

कूट्टिकल जयचंद्रन के खिलाफ जून में दर्ज हुआ था मामला

बच्ची की मां ने कूट्टिकल जयचंद्रन के खिलाफ कोझिकोड के कसाबा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद जून 2024 में कॉमेडियन के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। शिकायत के मुताबिक़, जयचंद्रन ने फैमिली प्रॉब्लम का फायदा उठाते हुए बच्ची का यौन शोषण किया था। पुलिस इस मामले में डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट के निर्देशों का पालन करते हुए बच्ची का बयान दर्ज कर चुकी है। मामले में जयचंद्रन ने कोझिकोड की एक अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी, जिसे रिजेक्ट कर दिया गया था। उन्होंने केरल हाईकोर्ट में भी जमानत की याचिका लगाई है, जिस पर अगले हफ्ते सुनवाई होनी है। बता दे कि जयचंद्रन ने कई पॉपुलर कॉमेडी शोज में काम किया है और वे फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं।

और पढ़ें…

Devara के गाने में छाईं जान्हवी कपूर, Jr NTR संग दिखी गजब केमिस्ट्री

असली पंडित, मंगलसूत्र, 7 फेरे, सेट पर हुई वह शादी, जिस पर मचा था बवाल

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी