एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा 36वां जन्मदिन मना रही हैं। 5 अगस्त 1987 को बॉम्बे में पैदा हुईं जेनेलिया डिसूजा की शादी रितेश देशमुख से हुई है।
जेनेलिया-रितेश की शादी 2012 में हुई थी। लेकिन जब यह शादी हो रही थी, तब एक विवाद खड़ा हो गया था। एक पुजारी ने दावा किया था कि जेनेलिया जॉन अब्राहम से पहले ही शादी कर चुकी हैं।
दरअसल, जेनेलिया ने जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'फोर्स' की थी। इस फिल्म में जॉन-जेनेलिया की शादी की सीक्वेंस है। दावा किया जाता है कि इस सीन के दौरान शादी के असल रिवाज निभाए गए थे।
कहा जाता है कि जेनेलिया-जॉन के शादी सीन के लिए जूनियर आर्टिस्ट की बजाय असली पंडित बुलाया गया था और जब रितेश-जेनेलिया की शादी होने वाली थी, तब इसी पंडित ने बवाल कर दिया था।
पंडित ने प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह के ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई कि जेनेलिया रितेश से शादी नहीं कर सकतीं, क्योंकि वे पहले ही जॉन अब्राहम से शादी कर चुकी हैं।
पंडित के मुताबिक़, शूटिंग के दौरान शादी के सभी रिवाज़ पूरे हुए। जेनेलिया ने मंगलसूत्र पहना, उन्होंने और जॉन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई थी और पवित्र अग्नि के सात फेरे भी लिए थे।
विपुल अमृतलाल शाह ने बाद में पूरे वाकये को पब्लिसिटी स्टंट बताया था और साफ़ किया था कि जॉन-जेनेलिया की शादी असल में नहीं हुई थी।