असली पंडित, मंगलसूत्र, 7 फेरे, सेट पर हुई वह शादी, जिस पर मचा था बवाल
Bollywood Aug 05 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
जेनेलिया डिसूजा का 36वां बर्थडे
एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा 36वां जन्मदिन मना रही हैं। 5 अगस्त 1987 को बॉम्बे में पैदा हुईं जेनेलिया डिसूजा की शादी रितेश देशमुख से हुई है।
Image credits: Social Media
Hindi
जेनेलिया की शादी के वक्त खड़ा हुआ था विवाद
जेनेलिया-रितेश की शादी 2012 में हुई थी। लेकिन जब यह शादी हो रही थी, तब एक विवाद खड़ा हो गया था। एक पुजारी ने दावा किया था कि जेनेलिया जॉन अब्राहम से पहले ही शादी कर चुकी हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या है जेनेलिया की शादी का यह विवाद
दरअसल, जेनेलिया ने जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'फोर्स' की थी। इस फिल्म में जॉन-जेनेलिया की शादी की सीक्वेंस है। दावा किया जाता है कि इस सीन के दौरान शादी के असल रिवाज निभाए गए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
शादी के सीन के लिए बुलाया गया था असली पुजारी
कहा जाता है कि जेनेलिया-जॉन के शादी सीन के लिए जूनियर आर्टिस्ट की बजाय असली पंडित बुलाया गया था और जब रितेश-जेनेलिया की शादी होने वाली थी, तब इसी पंडित ने बवाल कर दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
पंडित ने कहा था-रितेश-जेनेलिया की शादी नहीं हो सकती
पंडित ने प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह के ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई कि जेनेलिया रितेश से शादी नहीं कर सकतीं, क्योंकि वे पहले ही जॉन अब्राहम से शादी कर चुकी हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
पंडित ने क्यों किया था जॉन-जेनेलिया की शादी का दावा
पंडित के मुताबिक़, शूटिंग के दौरान शादी के सभी रिवाज़ पूरे हुए। जेनेलिया ने मंगलसूत्र पहना, उन्होंने और जॉन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई थी और पवित्र अग्नि के सात फेरे भी लिए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
विपुल अमृतलाल शाह ने किया था शादी की ख़बरों का खंडन
विपुल अमृतलाल शाह ने बाद में पूरे वाकये को पब्लिसिटी स्टंट बताया था और साफ़ किया था कि जॉन-जेनेलिया की शादी असल में नहीं हुई थी।