Prabhas की 300Cr की Spirit में हुई इस हसीना की एंट्री, जोड़ी पहले भी दे चुकी HIT

साउथ स्टार प्रभास की फिल्म स्पिरिट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर साउथ एक्ट्रेस तृषा की एंट्री हुई है। फिलहाल मेकर्स द्वारा इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) की इस साल आई फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। अब वे अपनी अपकमिग फिल्मों पर फोकस कर रहे हैं। इसी बीच डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Vanga Reddy) के साथ वाली उनकी फिल्म स्पिरिट (Spirit) को लेकर एक धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर साउथ एक्ट्रेस तृषा (Trisha) की एंट्री हुई है। हालांकि, मेकर्स द्वारा तृषा को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग जनवरी 2025 में शुरू होगी। प्रभास की फिल्म स्पिरिट का पहले से ही बज बना हुआ है।

संदीप वांगा रेड्डी की Spirit को लेकर अपडेट

Latest Videos

ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी, प्रभास के साथ फिल्म Spirit बना रहे हैं। स्पिरिट पहले से ही चर्चा का विषय बनी हुई है कि इसमें साउथ एक्ट्रेस तृषा, प्रभास के साथ काम कर सकती हैं। तृषा तेलुगु ही नहीं तमिल फिल्मों में जानामाना नाम है। तृषा फिल्म इंडस्ट्री की स्टार हीरोइनों में टॉप पर थीं। हालांकि, हाल के सालों में तेलुगु फिल्मों में उनकी उपस्थिति कम देखी गई। वहीं, हाल ही में आई वेब सीरीज बृंदा में तृषा नजर आ रही है। इसे सोनी लिव पर देखा जा सकता है। उनकी इस वेब सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है।

पहले भी साथ काम कर चुके प्रभास-तृषा

आपको बता दें कि प्रभास और तृषा पहले भी कुछ फिल्मों में काम कर चुके हैं। दोनों की साथ वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं। प्रभास-तृषा की पहली फिल्म वर्षम थी, जिसने न केवल प्रभास को स्टारडम दिलाया बल्कि तृषा की गिनती भी हिट एक्ट्रेसेस में होने लगी। इसके अलावा दोनों पूर्णामी और बुज्जीगाडु में भी नजर आए। दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। कहा जा रहा है कि स्पिरिट के मेकर्स जल्दी ही तृषा के नाम की घोषणा कर सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो स्पिरिट में प्रभास विलेन और लीड हीरो दोनों का रोल प्ले करेंगे।

प्रभास की फिल्म स्पिरिट का बजट

प्रभास की फिल्म स्पिरिट के बजट की बात करें तो यह 300 करोड़ से ज्यादा है। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसकी रिलीज डेट अभी रिवील नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जनवरी 2025 से शुरू होगी। उससे पहले प्रभास अपनी सलार 2 की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके अलावा वे फिल्म द राजासाब में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें...

6Cr बजट, 250Cr कमाई, कौन सी है सलमान-माधुरी की ये फिल्म जिसने फोड़ा BO

32 साल के करियर में काजोल ने पति अजय देवगन संग की 9 फिल्में, बस 3 HIT

 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts