बॉक्स ऑफिस पर बिगड़ा INDIAN 2 का गेम, अब आ रही OTT पर, जानें कब होगी रिलीज

Published : Aug 04, 2024, 02:37 PM IST
Indian 2 OTT Release Date

सार

Indian 2 OTT Release Date: कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 सिनेमाघरों में जलवा दिखाने के बाद अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म इसी महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। पढ़ें पूरी डिटेल...

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म इंडियन 2 (Indian 2) को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म अब ओटीटी पर स्ट्रीम के लिए तैयार है। डायरेक्टर शंकर की ये फिल्म इसी महीने की 9 तारीख को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। नेटफ्लिक्स साउथ ने हाल ही में घोषणा की कि इंडियन 2 उनके प्लेटफॉर्म पर तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में 9 अगस्त को रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स ने कमल हासन की फिल्म का पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा- "थाथा वरारु, कधारा विदा पोरारु। #इंडियन2 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में आ रही है।"

 

 

रिलीज से पहले नेटफ्लिक्स ने खरीदे थे इंडियन 2 के ओटीटी राइट्स

बता दें कि नेटफ्लिक्स ने फिल्म इंडियन 2 के सिनेमाघरों में आने से पहले ही इसके पोस्ट थिएट्रिकल ओटीटी राइट्स अच्छी खासी रकम में खरीद लिए थे। हालांकि, बाद में फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं के कारण सौदे को रिवाइज करने का प्रयास किया था। बता दें कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 50 करोड़ की कमाई की। आपको बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट भी कई बार चेंज की गई। फिर जब ये रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा से हुई। हालांकि, दोनों में से कोई भी फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई।

कमल हासन की Indian 3 से जुड़ा अपडेट

2024 में रिलीज हुई कमल हासन की फिल्म Indian 2 में उनके साथ सिद्धार्थ और रकुलप्रीत सिंह लीड रोल में दिखे। इसी बीच खबर है कि अब फिल्म का तीसरा पार्ट Indian 3 भी रिलीज के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि Indian 3 जनवरी 2025 में रिलीज होगी। इसमें कमल हासन के साथ काजल अग्रवाल लीड रोल में नजर आएंगी। यह फिल्म का प्रीक्वल होगा। वैसे,आपको बता दें कि कमल हासन की इसी साल आई फिल्म कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म किया। प्रभास-दीपिका पादुकोण-अमिताभ बच्चन के साथ वाली इस फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।

ये भी पढ़ें...

Border 2 Starcast: सनी देओल संग नजर आएंगे 5 हीरो, 1 सुपरस्टार का बेटा

Friendship Day: बॉलीवुड के जिगरी दोस्त जो एक-दूसरे पर छिड़कते हैं जान

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी