50 साल के एस.एस. राजामौली कभी डेली सोप के डायरेक्टर हुआ करते थे। 4 नेशनल फिल्म अवॉर्ड, 5 फिल्मफेयर और 5 नंदी अवॉर्ड विजेता राजामौली की जिंदगी के बारे में बताने के लिए नेटफ्लिक्स पर 'मॉडर्न मास्टर्स: एस.एस. राजामौली' डॉक्युमेंट्री बनाई गई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बाहुबली' (फ्रेंचाइजी) और 'RRR' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने एक बातचीत के दौरान पत्नी रमा के एक्सीडेंट के बारे में बात की। उनकी मानें तो जब यह भयानक एक्सीडेंट हुआ उनका बुरा हाल था। वे रोए जा रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान उन्होंने हर उस डॉक्टर को बुलाया, जिसे वे जानते थे। राजामौली के मुताबिक़, यह एक्सीडेंट तब हुआ था, जब वे अपनी फिल्म 'मगाधीरा' (2009) की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें राम चरण और काजल अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
एस.एस. राजामौली को याद आई पत्नी के एक्सीडेंट की कहानी
एस.एस. राजामौली ने नेटफ्लिक्स पर आई अपनी डॉक्युमेंट्री मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली' में कई खुलासे किए हैं, जिनमें से एक उनकी पत्नी रमा के एक्सीडेंट की कहानी भी है। उन्होंने इस हादसे को याद करते हुए बताया कि उस वक्त वे सदमे में चले गए थे और उनके आंसू बह निकले थे। राजामौली ने बताया कि हादसे के बाद उनकी पत्नी का बहुत ज्यादा खून बह गया था और उनकी पीठ का निचला हिस्सा पैरालाइज हो गया था। उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे और वे अपने हर परिचित डॉक्टर को फोन लगाए जा रहे थे।
पागलों की तरह रोते हुए डॉक्टर्स को फोन कर रहे थे राजामौली
बकौल राजामौली, "नजदीकी हॉस्पिटल 60 किमी. दूर था। मैं डरा हुआ था। मेरे दिमाग में यह बात कौंधी कि 'क्या मैं भगवान से प्रार्थना कर रहा हूं?' लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मैं पागलों की तरह रोए जा रहा था और डॉक्टर्स को फोन करता जा रहा था और वह सब कर रहा था, जिसकी जरूरत थी।"
कर्म को ही अपना भगवान मानते हैं एस.एस. राजामौली
राजामौली ने इसी बातचीत में आगे कहा, "मुझे लगता है कि किसी समय मैंने कर्मयोग को अपनी जिंदगी के तरीके के रूप में चुना। मेरा काम ही मेरा भगवान है। मैं सिनेमा का बहुत सम्मान करता हूं।" बता दें कि कुछ साल पहले राजामौली ने खुलासा किया था कि वे नास्तिक हैं।
क्या है 'मॉडर्न मास्टर्स : एस.एस. राजामौली'?
'मॉडर्न मास्टर्स : एस.एस. राजामौली' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही डॉक्युमेंट्री है, जिसमे डायरेक्टर के डेली सोप डायरेक्टर से फिल्मों के सबसे सफल डायरेक्टर और फिर दुनियाभर में सनसनी बनने तक का सफ़र बताया गया है। राघव खन्ना ने इस डॉक्युमेंट्री को निर्देशित किया है और एप्लॉज एंटरटेनमेंट और फिल्म कंपेनियन स्टूडियो द्वारा इसका निर्माण किया गया है। डॉक्युमेंट्री में राजामौली के साथ-साथ करन जौहर, प्रभास, राणा दग्गुबती, जूनियर एनटीआर और राम चरण जैसे फिल्ममेकर्स और सुपरस्टार्स के इंटरव्यूज भी शामिल किए गए हैं।
और पढ़ें…
रिया चक्रवर्ती के साथ क्या कर रहे आमिर खान? आखिर खुल ही गया राज
आ रहीं अजय देवगन की ये 5 सीक्वल्स, 2 की रिलीज में बस 15 दिन का अंतर